Bangladesh Violence: बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया है.
07 August, 2024
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा जारी है और हिंदुओं को निशाना बनाने का सिलसिला तेज हो गया है. इस बीच कई दिनों से जारी सियासी उठापटक के बाद अंतरिम सरकार का गठन हो गया है. बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन (President Mohammad Shahabuddin) ने संसद को भंग कर दिया है. उन्होंने नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस (Mohammed Yunus) को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया है. 5 अगस्त यानी सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने अचानक प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
बंगा भवन में बैठक कर लिया गया फैसला
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार गठन करने का निर्णय राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने लिया. उन्होंने यह फैसला आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व करने वाले छात्र नेताओं के साथ-साथ तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक कर लिया. राष्ट्रपति के प्रेस सचिव मोहम्मद जोयनल अबेदिन ने बताया कि अंतरिम सरकार के अन्य सदस्यों के नाम विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श के बाद तय किए जाएंगे. सोमवार को शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद सेना ने कमान संभाल ली थी.
कौन हैं मोहम्मद यूनुस?
बता दें कि मोहम्मद यूनुस बांग्लादेशी सामाजिक उद्यमी, बैंकर, अर्थशास्त्री और नागरिक समाज के नेता हैं. शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर बांग्लादेश छोड़ना के पीछे एक प्रमुख कारण इन्हें भी माना जाता है. मोहम्मद यूनुस को 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार मिल चुका है.
यह भी पढ़ें: अब Bangladesh में भारत की कोई ‘हसीना’ नहीं, क्या है अब नई चुनौती और मुसीबत ?