Aga Khan IV Died: आगा खान के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने X हैंडल पर दुख जताते हुए लिखा कि आगा खान चतुर्थ के निधन से बहुत दुखी हूं.
Aga Khan IV Died: इस्माइली मुसलमान के धार्मिक नेता अरबपति आगा खान चतुर्थ का मंगलवार को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके निधन पर भारत समेत दुनिया भर के नेताओं ने शोक जताया है. आगा खान चतुर्थ का निधन पुर्तगाल के लिस्बन में हुआ है. वह शिया इस्माइली मुसलमानों के 49वें वंशानुगत इमाम थे. अब उनके उनके उत्तराधिकारी की घोषणा कुछ समय बाद की जाएगी. बता दें आगा खान के 3 बेटे और 1 बेटी हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जताया दुख
आगा खान का जन्म 13 दिसंबर, 1936 को जिनेवा में हुआ था और उनका असली नाम प्रिंस शाह करीम अल हुसैनी था. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इस्लामी हिस्ट्री में ग्रेजुएशन करने वाले आगा खान सिर्फ 20 साल की उम्र में ही इस्माइली मुसलमानों के आध्यात्मिक नेता घोषित किए गए थे.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस्माइली मुसलमानों के नेता आगा खान की संपत्ति 12 अरब डॉलर तक है. इसमें निजी जेट, 200 मिलियन डॉलर का सुपर-यॉट और बहामास में एक निजी द्वीप भी शामिल है. उन्होंने विकासशील देशों गरीबों के लिए घर, अस्पताल और स्कूल में दान दिया है. आगा खान के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने X हैंडल पर दुख जताते हुए लिखा कि आगा खान चतुर्थ के निधन से बहुत दुखी हूं. वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे. उन्होंने अपना जीवन सेवा और आध्यात्मिकता के लिए समर्पित कर दिया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह भी लिखा कि मैं उनके साथ अपनी बातचीत को हमेशा संजो कर रखूंगा. बता दें कि आगा खान को माना जाता है कि वह पैगम्बर मुहम्मद के प्रत्यक्ष वंशज थे. पूरी दुनिया में उनकी पहचान मिलनसार व्यक्ति के रूप में थी. आगा खान इस्माइली संप्रदाय के लगभग 12 मिलियन अनुयायियों के आध्यात्मिक नेता थे. भारत सरकार की ओर से उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: हाथ-पैर में हथकड़ी! US से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों की वतन वापसी, जानें क्या होगा आगे
आगा खान को लिस्बन में दफनाया जाएगा
उन्हें आधिकारिक तौर पर 19 अक्टूबर 1957 को तंजानिया के दार एस सलाम में आगा खान चतुर्थ की उपाधि मिली थी. इस दौरान आगा खान और उनके दादा को उनके अनुयायियों की ओर से उपहार के रूप में उनके वजन के बराबर हीरे मिले थे. बता दें कि आगा खान की उपाधि तुर्की और फारसी शब्दों से ली गई है, जिसका अर्थ है कमांडरिंग चीफ. इस्माइली संप्रदाय के मुस्लिम कमांडरिंग चीफ को पैगंबर मुहम्मद का प्रत्यक्ष वंशज मानते हैं.
आगा खान चतुर्थ को दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का करीबी मित्र माना जाता था. आगा खान को इस्लामी संस्कृति और मूल्यों का रक्षक भी माना जाता था. वहीं, राजनीति में शामिल होने की वजह से उनकी छवि और भी ज्यादा मजबूत हो गए. आगा खान को ब्रिटिश, फ्रांसीसी, स्विस और पुर्तगाली नागरिकता मिली थी. आगा खान को लिस्बन में ही दफनाया जाएगा. हालांकि, इसके लिए तारीख का खुलासा नहीं किया गया है.
आगा खान की वसीयत में उनके उत्तराधिकारी का नाम लिखा गया है, जिसे जल्द ही पढ़ा जाएगा. इस्माइली वेबसाइट के मुताबिक इस्माइली मुसलमान इस्लाम की शिया शाखा से संबंधित हैं. वह 35 से ज्यादा अलग-अलग देशों में रहते हैं. वह 1,400 साल पुरानी परंपरा का पालन करते हैं. इस्माइली एकमात्र ऐसे शिया मुसलमान हैं, जिनके पास एक वंशानुगत इमाम हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिका का ‘गाजा प्लान’ फेल! क्या मिडिल-ईस्ट में युद्ध रोकने के बजाए ट्रंप ने और भड़का दी आग
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram