Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कानून प्रवर्तन एजेंसियों (LEA) ने आतंकी अमीन उल हक को गिरफ्तार किया है.
19 July, 2024
Pakistan: पाकिस्तान में एक बार फिर से ओसामा बिन लादेन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. दरअसल, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से दुनिया के मोस्ट वांटेड टेररिस्ट रहे ओसामा बिन लादेन के करीबी आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. कानून प्रवर्तन एजेंसियों (LEA) ने शुक्रवार को आतंकी संगठन अलकायदा के सीनियर लीडर . अमीन उल हक (Amin-ul-Haq) को गिरफ्तार किया. अमीन उल हक की गिरफ्तारी पर पंजाब पुलिस के आतंक निरोधी विभाग (CTD) के प्रवक्ता ने कहा कि इससे आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है.
कौन है अमीन उल हक?
अमीन उल हक एक डॉक्टर है. अमीन उल हक का जन्म 1960 में नांगरहार में हुआ. 61 वर्षीय उल हक का पारिवारिक नाम सैम खान बताया जाता है. इसे मोहम्मद अमीन के नाम से भी जाना जाता है. अमीन उल हक कथित तौर पर सबसे पहले हिज्ब-ए इस्लामी खालिस (HIK) के सदस्य के रूप जुड़ा. यह हिज्ब-ए-इस्लामी का एक गुट है. जिसकी स्थापना मौलवी मोहम्मद यूनिस खालिस ने की थी.
9/11 के हमलों के बाद संपत्तियां हो गई थी जब्त
साल 2001 में 9/11 के हमलों के बाद अमेरिका के तत्कालीन जॉर्ज बुश प्रशासन ने अमीन उल हक की संपत्तियां जब्त कर ली थी. अमीन उल हक को ओसामा और अल कायदा के समर्थन में शामिल गतिविधियों के वित्तपोषण और आतंकी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए हथियारों और अन्य सामग्री की आपूर्ति के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों का भी सामना करना पड़ा था.