Government of Meghalaya: राज्य सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम की बदौलत मेघालय की 27 नर्सें जापान में करियर शुरू करेंगी. अब उन्हें जापान के विभिन्न अस्पतालों और देखभाल घरों में रखा जाएगा.
03 June, 2024
Meghalaya State Skill Development Society: मेघालय की 27 नर्सें अपना जापानी भाषा प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद जापान में अपनी पेशेवर यात्रा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अब उन्हें जापान के विभिन्न अस्पतालों और देखभाल घरों में रखा जाएगा. मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने कहा, ‘एक वर्ष के बाद, हमने जो प्रयास किए वे सफल हो रहे हैं. आज, हमारी 27 नर्सों को जापान में और 18 को सिंगापुर में प्लेसमेंट मिला है.’ सभी नर्सों को बेंगलुरु में भाषा प्रशिक्षण और सांस्कृतिक तल्लीनता प्राप्त हुई. पांच नर्सों को पहले ही अपना वीजा मिल चुका है और दो ने 27 मई को जापान की यात्रा की.
बहुत अच्छे से चल रहा है प्रशिक्षण कार्यक्रम
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने आगे कहा, ‘प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत अच्छे से चल रहा है और हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों और वर्षों में हमारी कई कुशल जनशक्ति को दुनिया के विभिन्न हिस्सों में काम करने का अवसर दिया जाएगा.’ जो नर्सें काम के लिए विदेश जाने वाले पहले बैच का हिस्सा हैं, उनका कहना है कि यह कौशल और संस्कृतियों का आदान-प्रदान है. मेघालय से नर्स ने कहा, ‘शुरुआत में एक नई भाषा का अध्ययन करना बहुत कठिन था लेकिन शिक्षकों की मदद से हम जापानी भाषा सीखने, समझने और लिखने में सक्षम हैं.’
मेघालय राज्य कौशल विकास सोसायटी
मेघालय से नर्स लाईकिरमेन खारदेवसॉ ने बताया, ‘मेरे गांव से जापान तक की मेरी यात्रा कई चुनौतियों के साथ कठिन थी, फिर भी इस दौरान भगवान मेरे साथ थे, मेरा परिवार, प्रियजन और मेरे दोस्त मेरे साथ थे जो समय-समय पर मुझे प्रेरित करते रहते हैं और जिन्होंने मुझे सफल बनाया है.’ यह यात्रा बहुत सुन्दर है.’ राज्य सरकार ने मेघालय राज्य कौशल विकास सोसायटी (एमएसएसडीएस) के माध्यम से प्रत्येक उम्मीदवार के लिए 50,000 रुपये प्रायोजित किए हैं. इस सहायता का लक्ष्य आने वाले वर्षों में तीन सौ नर्सों को कवर करना है.
यह भी पढ़ें: Assam News: असम में धान की फसल को हुआ भारी नुकसान, किसानों ने लगाई मदद की गुहार