27 January 2024
भारत में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुताबिक, एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 159 नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक मरीज़ की केरल में इससे मौत हो गई है। एक्टीव मरीजों की सख्या 1,623 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के मामलों में पहले से काफी कमी आई हैं, लेकिन ठंड के कारण मामले बढ़ते भी रहे है।
JN.1 वैरिएंट 41 देशों में फैल चुका है। WHO का कहना है कि JN.1 सब-वैरिएंट के सामने आने से कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो सकती है, खासकर उन देशों में जहां सर्दी ज्यादा पड़ती है।
आपको बता दें कि देश में कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट के कारण अप्रैल-जून 2021 में स्थिति बेहद खराब हो गई थी। जब देश में 1 दिन में 4,14,188 नए मामले सामने आए थे, जबकि 3,915 मरीजों की मौत हुई थी। देश भर में 2020 से अब तक करीब साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए। इतना ही नहीं 5.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।