142
29 दिसंबर 2023
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश में स्वास्थ्य संबंधी ढांचे को लेकर कह कि सरकार बुनियादी ढांचे को उन्नत और विस्तारित तो कर रही है। साथ ही इस फील्ड में पेशेवरों की बढ़ रही मांग को पूरा करने के लिए और अधिक संस्थान भी बना रही है। मनसुख मांडविया ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में दो क्रिटिकल केयर ब्लॉक और एक बीएसएल-3 प्रयोगशाला की आधारशिला रखने के बाद ये बाते कही।
मांडविया ने बताया कि देश में एम्स की संख्या बढ़कर 23 हो गई है तथा एमबीबीएस और नर्सिंग सीट की संख्या दोगुनी हो गई है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।