Covaxin side effects: कोविडशिल्ड के बाद अब कोरोना वैक्सीन- कोवैक्सीन के भी साइड इफेक्ट्स सामने आ गए हैं.
16 May, 2024
Covaxin side effects: कोविडशिल्ड के बाद अब कोरोना वैक्सीन- कोवैक्सीन के भी साइड इफेक्ट्स सामने आ गए हैं. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी(BHU) में शोधकर्ताओं की एक टीम द्वारा किए गए एक साल के अध्ययन के अनुसार भारत बायोटेक के एंटी-कोविड वैक्सीन कोवैक्सीन लेने वाले लगभग एक-तिहाई व्यक्तियों लोगों में कोवैक्सीन के साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं.
स्किन से जुड़ी बीमारियां पाई गईं
इन लोगों में सांस संबंधी इन्फेक्शन, ब्लड क्लॉटिंग और स्किन से जुड़ी बीमारियां पाई गई है. शोधकर्ताओं के अनुसार टीनएजर्स, खास तौर पर किशोरियों या फिर वो लोग जन्हें एलर्जी है उन्हें कोवैक्सीन से खतरा है. हालांकि कुछ दिनों पहले ही कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने कहा था कि उनकी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कोवैक्सीन के दो डोज लगवाए थे.
अध्ययन में क्या-क्या पाया गया
जनवरी 2022 से अगस्त तक आयोजित अध्ययन में कहा गया कि करीब एक तिहाई व्यक्तियों में एईएसआई विकसित हुआ. टीका प्राप्त करने के बाद किशोरों में नई शुरुआत वाली त्वचा और चमड़े के नीचे के विकार, सामान्य विकार सबसे आम विकार देखे गए हैं. 4.6 प्रतिशत महिला प्रतिभागियों में मासिक धर्म संबंधी असामान्यताएं देखी गईं. 2.7 प्रतिशत और 0.6 प्रतिशत प्रतिभागियों में नेत्र संबंधी असामान्यताएं और हाइपोथायरायडिज्म देखा गया. अध्ययन में कहा गया है कि वयस्कों में चार मौतें (तीन महिला व्यक्ति, एक पुरुष व्यक्ति) दर्ज की गईं. इन चारों को मधुमेह था, जबकि तीन को उच्च रक्तचाप था, और उनमें से दो में पूर्व-टीकाकरण सीओवीआईडी -19 का इतिहास मौजूद था.
यह भी पढ़ें : स्वाति मालीवाल से जुड़े मामले पर अखिलेश यादव ने दिया जवाब, कहा – हमारे पास इससे ज्यादा और भी जरूरी चीजें हैं