Preet : हरियाणा के पंचकुला में 18 साल की प्रीत की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी. मौत के बाद परिजनों ने उसका अंगदान कर दिया, जिससे 4 लोगों को नई जिंदगी मिली. इस फैसले को खूब सराहा जा रहा है.
13 May, 2024
Preet : हरियाणा के पंचकुला में 18 साल की प्रीत की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी. मौत के बाद परिजनों ने उसका अंगदान कर दिया, जिससे 4 लोगों को नई जिंदगी मिली. इस फैसले को खूब सराहा जा रहा है. पिछले महीने सड़क दुर्घटना में प्रीत के सिर में चोट आई थी. पंचकुला के जिस अस्पताल में प्रीत का इलाज चल रहा था और रविवार को डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया. परिजनों के अंगदान के फैसले की जमकर सराहना हो रही है. यहां तक कि डॉक्टर भी माता-पिता के निर्णय की तारीफ कर रहे हैं.
Haryana : अंगदान से चार लोगों को नया जीवन
प्रीत के अंगों में लिवर को मैक्स अस्पताल साकेत, अग्नाशय और एक किडनी को PGIMER चंडीगढ़ भेजा गया. इसके अलावा, एक किडनी अल्केमिस्ट अस्पताल और पंचकुला में एक गंभीर किडनी विफलता रोगी को दान की गई. रविवार को अलकेमिस्ट हॉस्पिटल, पंचकुला और मैक्स हॉस्पिटल साकेत, नई दिल्ली के साथ-साथ PGIMER चंडीगढ़ के बीच एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया.
Haryana : मरणोपरांत अंगदान, हमारा फ्यूचर
अल्केमिस्ट अस्पताल डॉ. नीरज गोयल ने कहा कि एक इंसान अपने जीवन के बाद यानी अपनी मृत्यु के वक्त भी सोसायटी के लिए इतना योगदान दे सकता है. वह दुनिया से जाने से पहले 8-10 लोगों की जिंदगी बचा सकता है और 2 लोगों को रोशनी दे सकता है. इन जरूरी अंगों को हमें बर्बाद नहीं करना चाहिए. हमें घर-घर में ये संदेश पहुंचाना है कि मरणोपरांत अंगदान हमारा फ्यूचर है. मैं जोगिंदर पाल और पिंकी की फैमिली का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं. ये हमारे अस्पताल के लिए एक बहुत ही भावुक लम्हा था. वह 18 साल की युवती अपनी जान देने के बाद चार लोगों को जीवन देकर गई है.
यह भी पढ़ें :-मध्य प्रदेश के उज्जैन में वोटिंग केंद्र को आकर्षित बनाने के लिए लगाए गए गुब्बारे, कुल 105 ‘मॉडल वोटिंग सेंटर’