Elaichi Ka Sharbat Recipe: इलायची शरबत का सेवन करने से न सिर्फ आप हीट वेव की चपेट में आने से बचे रहेंगे, बल्कि इससे आपको इंस्टेंट ताजगी और एनर्जी का एहसास भी होगा. चलिए जानते हैं इलायची का शरबत कैसे बनाएं.
10 June, 2024
How To Make Elaichi Sharbat: गर्मी के मौसम में बॉडी को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है. इन दिनों हेल्थ एक्सपर्ट्स ओआरएस, नारियल पानी और नींबू पानी जैसी ड्रिंक्स पीने की सलाह देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं गर्मी के मौसम में इलायची का शरबत भी बेहद फायदेमंद होता है. इसके सेवन से न सिर्फ आप हीट वेव की चपेट में आने से बचे रहेंगे, बल्कि इससे आपको इंस्टेंट ताजगी और एनर्जी का एहसास भी होगा. ऐसे में आज हम आपके लिए इलायची का शरबत बनाने की स्पेशल रेसिपी लेकर आए हैं. यह ड्रिंक गैस और एसिडिटी में भी राहत प्रदान करती है. चलिए जानते हैं इलायची का शरबत कैसे बनाएं.
इलायची का शरबत बनाने के लिए सामग्री-
2 टी स्पून इलायची पाउडर
1/2 टी स्पून काला नमक
2 नींबू स्लाइस
स्वादानुसार चीनी
2 टी स्पून नींबू का रस
2 गिलास ठंडा पानी
जरूरत के मुताबिक आइस क्यूब्स
ऐसे बनाएं इलायची का शरबत
- सबसे पहले इलायची को पीसकर या कूटकर पाउडर बना लें.
- फिर एक बर्तन में 4 कप ठंडा पानी लें और स्वादानुसार चीनी मिलाएं.
- अब इसमें नींबू का रस, काला नमक और इलायची पाउडर मिलाएं.
- फिर इसमें आइस क्यूब्स डालें और फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें.
- बस तैयार है आपका टेस्टी इलायची का शरबत.
- अब इसको नींबू स्लाइस से गार्निश करके ठंडा सर्व करें.
यह भी पढ़ें: Refreshing Summer Drink: आम पन्ना तो आजतक आपने खूब पिया होगा, आज पिएं तरबूज का पन्ना