Smoke Paan : बेंगलुरू की रहने वाली एक 12 साल की बच्ची में स्मोक पान खाने से पेट में छेद हो गया. इसके बाद जब अस्पताल में ले जाया गया तो वहां पर कई टेस्ट करने बाद पता चला और सर्जरी की गई.
22 May, 2024
Smoke Paan : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में लिक्विड नाइट्रोजन पान खाने से 12 साल की बच्ची के पेट में छेद हो गया. जब बच्ची के पेट में दर्द हुआ तो उसे तत्काल प्रभाव से अस्पताल में ले जाया गया और पर कई टेस्ट के बाद पता चला कि बच्ची के पेट में छेद है. फिलहाल अस्पताल ने लड़की की पहचान गुप्त रखी है और नारायण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में सर्जरी की गई.
पेट में छेद का किया गया इलाज
अस्पताल ने एक बयान में कहा कि लड़की के पेट में छेद (वेध पेरिटोनिटिस) का इलाज किया गया था, जिससे आगे की समस्याओं को रोकने के लिए इमरजेंसी सर्जिकल की जरुरत हुई. इसमें कहा गया है कि मरीज की इंट्रा-ऑप-ओजीडी स्कोपी के साथ एक्सप्लोरेटरी लैपरोटॉमी की गई और गंभीर स्थिति को देखते हुए स्लीव गैस्ट्रेक्टोमी तेजी से की गई.
कई तकनीकों के माध्यम से बीमारी को पहचाना
अस्पताल ने डॉक्टर की टीम के हवाले से कहा कि इंट्रा-ऑप ओजीडी स्कोपी- एक प्रक्रिया है जहां एक एंडोस्कोप के माध्यम से एक कैमरा और प्रकाश के साथ एक लचीली ट्यूब का उपयोग सर्जरी कर अन्नप्रणाली, पेट और ग्रहणी-छोटी आंत के पहले भाग की जांच करने के लिए किया जाता है. ऑपरेशन करने वाली डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व करने वाले विजय एच एस ने यह बात कही है.
सर्जरी के दो दिनों तक हॉस्पिटल में रखा गया
अस्पताल ने कहा कि पेट की छोटी वक्रता पर लगभग 4×5 सेमी का एक अस्वास्थ्यकर पैच था, जिसका स्लीव रिसेक्शन (पेट का एक हिस्सा हटा दिया गया) के साथ इलाज किया गया था. सर्जरी के बाद उन्हें दो दिनों तक ICU में रहना पड़ा और उन्हें छह दिन बाद छुट्टी दे दी गई.