05 February 2024
हर दुल्हन शादी के दिन सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। ऐसे में वो स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए महंगे ट्रीटमेंट्स और प्रोडक्ट्स पर खूब पैसा खर्च करती हैं। हालांकि, आप चाहें तो घर पर मौजूद चीजों की मदद से भी ब्राइडल ग्लो पा सकती हैं। जानते हैं घर पर ब्राइडल ग्लो फेस पैक तैयार करने का तरीका।
ऐसे बनाएं ग्लो फेस पैक
ब्राइडल ग्लो फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में 1 से 2 चम्मच चंदन डालें।
फिर 3 चम्मच गुलाब जल और 1/4 चम्मच हल्दी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
इसके बाद फेस वॉश करके तैयार पैक को चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई करें।
फिर पैक को करीब 10 मिनट तक सुखाएं और साधारण पानी से साफ कर लें।
अच्छे रिजल्ट के लिए इस पैक को सप्ताह में 2 बार आजमाएं।
इसके उपयोग से आपको इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन प्राप्त होती है।
इस फेस पैक को लगाने के फायदे
हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं जिससे स्किन हर तरह के इंफेक्शन से बची रहती है। साथ ही चेहरे के पिंपल्स और एजिंग साइन्स भी कम होते हैं। चंदन डेड स्किन सेल्स को हटाकर चेहरे को डीप क्लीन करने में मदद करता है। गुलाब जल स्किन को लचीला बनाए रखने में सहायता करता है। साथ ही ओपन पोर्स को छोटा करने में भी उपयोगी होता है।
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है। इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है। अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें।