19 January 2024
पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 355 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद कोविड के मरीजों की संख्या अब 2,331 तक जा पहुंची। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की इससे मौतें हुईं हैं। जिनमें कर्नाटक और केरल में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
पिछले साल 5 दिसंबर 2023 तक कोविड-19 के मामलों की संख्या कम हो गई थी। लेकिन वायरस के नए वेरिएंट ने जेएन.1 और सर्दी के मौसम की वजह से मामलों में इजाफा कर दिया।
जाने किस राज्य में कितने मामले
कर्नाटक में 234, आंध्र प्रदेश में 189, महाराष्ट्र में 170, केरल में 156, पश्चिम बंगाल में 96, गोवा में 90, तमिलनाडु में 88 और गुजरात में 76 सब-वेरिएंट JN.1 के मामले सामने आए हैं। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में 37, तेलंगाना में 32, छत्तीसगढ़ में 25, दिल्ली में 16, उत्तर प्रदेश में 7, हरियाणा में पांच, ओडिशा में 3 , उत्तराखंड और नागालैंड में एक-एक मामला दर्ज किया गया है।
राज्यों से की गई ये अपील
सभी राज्यों से ये अपिल की गई है, कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा की गई गाईडलाईन का पालन करें। इसका ध्यान रखे, और ये सुनिश्चित करें, की कोई भी लापरवाही ना बरती जाए। कोविड के बढ़ते मामलों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पर नजर बनाए रखे, और इसकी नियमित निगरानी कर रिपोर्ट तैयार करें।