IMD Rain Alert : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देशभर में अगस्त और सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है.
01 August, 2024
IMD Rain Alert : देशभर में मॉनसून पूरे शबाब पर है और देश के कई राज्यों में भारी बारिश से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. इसके अलावा, देश में कृषि के लिए मॉनसून महत्वपूर्ण है, क्योंकि 52 प्रतिशत खेती इसी पर निर्भर है. देश भर में पीने के पानी और बिजली उत्पादन के लिए प्राकृतिक बारिश बहुत जरूरी है.
अगस्त से सितंबर तक बारिश का अनुमान
IMD ने कहा कि अगस्त और सितंबर में देश में बारिश लंबी अवधि के औसत 422.8 मिमी का 106 प्रतिशत होगी. सूखे जून के बाद जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश के कारण देश में अब तक 1 जून से सामान्य 445.8 मिमी के मुकाबले 453.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो दो प्रतिशत अधिक है. देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान है.
पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के कुछ हिस्सों कम बारिश के आसार
IMD प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों, पूर्वी भारत से सटे लद्दाख, सौराष्ट्र और कच्छ और मध्य और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की उम्मीद है. IMD प्रमुख ने अगस्त-सितंबर में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के कुछ हिस्सों में कम वर्षा की आशंका जताई.
जुलाई में नौ प्रतिशत ज्यादा बारिश
देश में जुलाई में सामान्य से नौ प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई, जबकि मध्य क्षेत्र में 33 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई. मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि मध्य भारत, जो कृषि के लिए मानसून की वर्षा पर बहुत अधिक निर्भर है को लाभ हो रहा है. IMD के आंकड़ों से पता चला है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में बारिश की काफी कमी है. हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में वर्षा की कमी 35 प्रतिशत से 45 प्रतिशत तक थी.
यह भी पढ़ें : Weather Update: बारिश ने देशभर में मचाई तबाही, देखिए खौफनाक मंजर की तस्वीरें