IMD Weather Update: भारी बारिश के चलते उत्तराखंड, गुजरात और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में हालात विकट हो गए हैं. कई शहरों में घरों और दुकानों में पानी घुस गया है.
28 July, 2024
IMD Weather Update: दिल्ली-NCR को छोड़कर देशभर में मॉनसून 2024 (Monsoon 2024) पूरे शबाब पर है. इसके साथ ही दक्षिण और पूर्वोत्तर के साथ-साथ उत्तर भारत के करीब-करीब सभी राज्यों में रोजाना झमाझम बारिश हो रही है. पहाड़ी राज्यों में शुमार उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला जारी है. उत्तराखंड की बात करें तो बारिश के चलते गंगा समेत सभी नदियां उफान पर हैं और इसका मैदान इलाकों में लोगों को परेशान कर रहा है. वहीं, मॉनसून की सक्रियता के चलते उत्तराखंड के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में तेज बारिश के चलते लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. गुजरात और महाराष्ट्र सहित कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, हालात को काबू करने के लिए कई शहरों में NDRF ने मोर्चा संभाल लिया है.
दिल्ली में उमस का दौर जारी
वहीं, दिल्ली-NCR में मॉनसून सक्रिय तो है, लेकिन झमाझम बारिश नहीं हो रही है. पिछले कुछ दिनों राजधानी दिल्ली के साथ-साथ NCR के जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है, लेकिन उमस ने मुसीबत बढ़ा दी है. इस बीच दिल्ली-NCR के आसमान में रविवार सुबह से ही आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-NCR में रविवार को दिन में हल्की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी, लेकिन इसके चलते उमस से राहत मिलने के आसार बेहद कम हैं.
गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में तेज बारिश की संभावना
मौसम की जानकारी मुहैया कराने वाली एजेंसी स्काईमेट वैदर के अनुसार, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड समेत कई राज्यों को भारी बारिश से जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पश्चिमी हिमालय के कुछ भागों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के साथ-सात पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, सिक्किम, ओडिशा, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आगामी 24 घंटों के दौरान हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश संभव है.
दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत ,ओडिशा के कुछ भागों पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, केरल, लक्षद्वीप, गुजरात के पूर्वी भागों और जम्मू और कश्मीर हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. वहीं, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप के अलावा पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: भारी बारिश से कई शहरों में बिगड़े हालात, 16 से अधिक राज्यों में आज भी अलर्ट जारी, जानें अपने यहां का हाल