IMD Weather Forecast Update: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए दूसरे चरण की वोटिंग (Second Phase Voting) जारी है. 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 87 सीटों पर वोटिंग की जा रही है और लाखों वोटर चिलचिलाती धूप में वोट देने निकले हैं.
26 April, 2024
IMD Red Alert: देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी का दौर जारी है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत कई राज्यों में हीट वेव के चलते स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा तक कर दी गई है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने गुरुवार को आगामी पांच दिनों तक पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सामान्य से तेज लू चलने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए रेड अलर्ट और बिहार और कर्नाटक के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
Weather Forecast Update इन राज्यों में है भीषण गर्मी
IMD के अनुसार, त्रिपुरा, केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम, मेघालय और गोवा में भारी ह्यूमिडिटी परेशान कर सकती है. शुक्रवार को दूसरे चरण के चुनाव में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 87 लोकसभा सीट पर वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसको लेकर पोलिंग बूथ पर खास इंतजाम तो हैं ही, लेकिन भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं के लिए काफी मुश्किलें भी देखने को मिल रही हैं.
Weather Forecast Update हीट स्ट्रोक सामना करते लोग
मौसम विभाग ने बताया कि इस महीने दूसरी बार लू का प्रकोप सामने आया है. ओडिशा में 15 अप्रैल से और पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों में 17 अप्रैल से लू चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक जिन इलाकों में रेड अलर्ट (Red Alert) है, वहां लोगों को हीट स्ट्रोक का सामना करना पड़ सकता है. उन्हें ज्यादा सावधानी बरतने का सुझाव दिया गया है. ऑरेंज अलर्ट वाले इलाकों में लंबे समय तक धूप में रहने या भारी काम करने वालों के बीमार होने का खतरा है. हालांकि, अल नीनो (Al Nino) कमजोर हो रहा है. फिर भी आईएमडी ने पहले ही चुनाव के बचे चरणों के दौरान भारी गर्मी की चेतावनी दी है. पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी और दूसरे चरण में शुक्रवार को मतदान जारी है.
यह भी पढ़ें- Voter List में अपना नाम घर बैठे कर सकते हैं Check , ये है सबसे आसान तरीका