Aaj Ka Mausam : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है तो कुछ राज्यों में मध्यम से लेकर तेज बारिश का अलर्ट जारी है.
26 August, 2024
Aaj Ka Mausam : दिल्ली-NCR समेत देशभर में मॉनसून 2024 (Monsoon) फिलहाल एक्टिव है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने मैदान से लेकर पहाड़ी राज्यों में शामिल हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में सोमवार को बारिश के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, गुजरात, यूपी, राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मुंबई समेत देशभर के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बन रही है. वहीं, दिल्ली-NCR की बात करें तो आगामी दो दिनों के दौरान आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
UP-राजस्थान में भी होगी बारिश
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान में भी मॉनसून एक्टिव है. इसके चलते दोनों ही राज्यों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. IMD के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ के अलावा, चंदौली, हमीरपुर, अंबेडकरनगर, कानपुर, वाराणसी, गाजीपुर, आगरा, उन्नाव, गौतमबुद्ध नगर, जौनपुर, इटावा, सोनभद्र, मिर्जापुर, पीलीभीत, गोंडा और बस्ती समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. इसी तरह मौसम विभाग की ओर से राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. सोमवार को अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, उदयपुर, धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, बारां,जालोर, दौसा, सवाई माधोपुर और सिरोही जिलों में सोमवार को भी हल्की बारिश का अलर्ट है. हालांकि, मंगलवार से बारिश का रफ्तार थम जाएगी.
गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश का अलर्ट
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत महाराष्ट्र के पालघर, ठाणे, रत्नागिरी समेत अधिकतर इलाकों में सोमवार को बारिश होने की संभावना है. बता दें कि महाराष्ट्र में बारिश के कारण अधिकतर नदियां उफान पर हैं, जिसकी वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को मौसम का मिजाज जानकर ही यात्रा प्लान करें.
पूर्वोत्तर के राज्यों में भी हो सकती है बारिश
वहीं, मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, आगामी 24 घंटे के दौरान उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा दक्षिण और मध्य राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तरी कोंकण और गोवा में भी मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट जारी है. तेलंगाना के कुछ हिस्सों, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलावा पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप हिमालय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः National Conference और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा जारी, बुलाई अहम बैठक