Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश का कहर बरपा है. कई इलाकों में बुधवार रात हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई. इससे कई दिनों से जंगल में लगी आग पर काबू पाने में भी मदद मिली है.
09 May, 2024
Uttarakhand Weather: भले ही अचानक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. कई गांवों में तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बागेश्वर में 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच तापमान
उधर, कई नदियों का जलस्तर बढ़ने से लोगों के घरों में पानी घुस गया. बागेश्वर में अधिकतम तापमान 4 डिग्री गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जिला प्रशासन ने लोगों को नदी तटों से दूर रहने की चेतावनी दी है. इसके अलावा, बागेश्वर के गोगिना गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत हो गई. पशुपालक अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
अल्मोड़ा में सड़कें बंद
बता दें कि पड़ोसी जिले अल्मोड़ा से भी बारिश होने की वजह से सड़कें बंद होने की खबर है. हालांकि बारिश से नैनीताल, बागेश्वर और राज्य के दूसरे जिलों में जंगलों में लगी आग पर काबू पाने में मदद मिली है. पिछले साल नवंबर से अब तक राज्य में जंगल में आग लगने की 653 घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिसमें 814.0975 हेक्टेयर वन बर्बाद हो गया. जानकारी के लिए बता दें कि कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. प्रदेश में लगभग एक महीने से गढ़वाल और कुमाऊं के जंगल धधक रहे हैं. अब बारिश के बाद जंगल की आग धीरे-धीरे बुझ रही है.
यह भी पढ़ें : Poonch Terror Attack: पुंछ में आतंकियों को पकड़ने के लिए छठे दिन भी जारी सर्च ऑपरेशन