IMD Weather Update: देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश का दौर जारी है तो दिल्ली-एनसीआर के लोगों के झमाझम बारिश का इंतजार है.
20 July, 2024
IMD Weather Update: दिल्ली-NCR को छोड़कर देशभर में मॉनसून (Monsoon 2024) पूरी तरह से सक्रिय है. देश के करीब-करीब सभी राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन दिल्ली-NCR से मॉनसून रूठा हुआ है. बीच-बीच में छिटपुट बारिश हो रही है, लेकिन झमाझम बारिश के लिए दिल्ली-एनसीआर के लोग अब भी तरस रहे हैं. उधर, भारी बारिश और बाढ़ से जूझ रहे असम को थोड़ी राहत मिली है. इसके साथ ही अन्य राज्यों में भी नदियों का जलस्तर कम होने से लोगों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन और सरकारों ने भी राहत की सांस ली है.
दिल्ली-NCR में उमस से नहीं मिलेगी राहत
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन इसके चलते गर्मी में कोई कमी नहीं आएगी. IMD के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली के तापमान में शनिवार को हल्का इजाफा होगा. इस दौरान यानी शनिवार को न्यूनतम तापमान 28 तो अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. कुल मिलाकर वीकेंड पर दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलने वाली है.
पंजाब से लेकर बिहार तक बारिश का चेतावनी
मौसम की जानकारी मुहैया कराने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश की तलहटी, बिहार और राजस्थान के कुछ हिस्सों के अलावा सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं. इसी तरह झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, रायलसीमा, तमिलनाडु, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश होने की संभावना IMD की ओर से जताई गई है. वहीं, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य प्रदेश, गुजरात, दक्षिण ओडिशा, तटीय कर्नाटक, उत्तरी केरल और अंडमान और निकोबार के अलावा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, कोंकण और गोवा, उत्तरी तेलंगाना और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं. उधर, उत्तराखंड में भारी बारिश के मद्देनजर चंपावत जिले में स्कूलों को शनिवार को बंद कर दिया गया है.
देश-दुनिया की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
मध्य प्रदेश में 4 दिन तक बारिश का अलर्ट
IMD ने मध्य प्रदेश में आगामी 4 दिनों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राज्य के बालाघाट राजगढ़, रायसेन, हरदा और बेतूल में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. वहीं,जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन सहित प्रदेश के बाकी जिलों में भी मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है. देवास, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खरगोन, बुरहानपुर, सीहोर, बालाघाट और मंडला में भी बारिश का अलर्ट है.
यह भी पढ़ें: यूपी में सियासी उठापटक, अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच तेज हुई जुबानी जंग