Rain in Telangana: तेलंगाना के सिरसिला जिले में बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. बारिश से उनकी कटी हुई धान की फसल भीग गई है और अब उसे खरीद केंद्रों पर लिया नहीं जा रहा है.
18 May, 2024
Paddy crop ruined due to rain: बेमौसम बरसात से तेलंगाना के सिरसा जिले के किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. सिरसिला जिले में बारिश के चलते किसानों की कटी हुई धान भीग चुकी है जिसको खरीद केंद्रो पर नहीं लिया जा रहा है जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि यहां जमकर बारिश हो रही है, वो 1 महीने से धान के बिकने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सरकार द्वारा उनका आधा धान खरीद लिया गया है और आधा छोड़ दिया गया.
बेमौसम बरसात से किसानों को हो रही परेशानी
तेलंगाना के सिरसिला जिले में बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. बारिश से उनकी कटी हुई धान की फसल भीग गई है और अब उसे खरीद केंद्रों पर लिया नहीं जा रहा है. सिरसा जिले के एक किसान दुर्गम अनसूया कहना है कि ‘यहां बारिश हो रही है. हम एक महीने से धान की खरीद का इंतज़ार कर रहे हैं. किसी को हमारी परवाह नहीं है. उन्होंने हमारा आधा धान खरीदा और आधा छोड़ दिया. हमने बहुत मेहनत से धान उगाया, लेकिन ये खराब हो रहा है.’
खराब हो रहे धान: किसान कर रहे खरीद का इंतजार
किसान परकला अंजनेयुलु के मुताबिक, ‘हम धान की खरीद का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन कोई कुछ नहीं कर रहा है. जब बारिश होती है, तो हम धान को तिरपाल से ढक देते हैं. हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रोज कहा जाता है कि हमारे धान की खरीद के लिए ट्रक आएंगे, लेकिन कोई खरीद नहीं रहा है. इस बेमौसम बारिश की वजह से हमें बहुत नुकसान हो रहा है.’ मौसम विभाग ने 23 मई तक हैदराबाद और तेलंगाना के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें: Kerela Weather Update: केरल के कई इलाकों में 3 दिन होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट जारी; मछली पकड़ने पर लगी रोक