Rajasthan Weather Update : राजस्थान में आगामी कुछ दिनों के दौरान भीषण गर्मी के संकेत हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.
04 May, 2024
Rajasthan Weather Update : उत्तर भारत के साथ-साथ देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. राजस्थान में भी भीषण गर्मी से लोगों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी प्रभावित हैं. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की ताजा जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को और दिक्कत आएगी.
Rajasthan Weather Update 7 मई को बढ़ेगा तापमान
Rajasthan Pradesh Meteorological (राजस्थान मौसम विभाग) के मुताबिक, राज्य के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है, क्योंकि अगले कुछ दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है. इसके चलते लोगों को दिक्कत पेश आ सकती है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, एक बयान में अधिकारी ने कहा कि 7 मई को पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही जोधपुर और बीकानेर संभागों में कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है.
Rajasthan Weather Update मौसम विज्ञानियों ने दी लू से बचने की सलाह
मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विज्ञानियों ने लोगों से लू से बचने की भी सलाह दी है. 8 मई को जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, कोटा और बारां जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है.
Rajasthan Weather Update पश्चिमी विक्षोभ से मिलेगी राहत !
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, भीषण गर्मी के बीच दिल्ली-एनसीआर में राहत है. इस बीच आने वाले दिनों में अगर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है तो लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से धूल भरी आंधी चलने के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh IMD Weather Update : मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी, 24 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज