Pakistan Rains: बदहाल पाकिस्तान का लाहौर (Lahore) शहर गुरुवार को मूसलाधार बारिश के बाद जलमग्न हो गया. सड़कें पूरी तरह से डूब गईं और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ.
01 August, 2024
Pakistan Rains: भारत में ही पड़ोसी मुल्कों चीन और पाकिस्तान में बारिश कहर बनकर लोगों पर टूट रहा है. पिछले कुछ दिनों के दौरान चीन में बारिश के चलते कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तो पाकिस्तान का भी हाल भी बेहाल है. पड़ोसी मुल्क में बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. आलम यह है कि कई शहरों में बारिश का पानी सड़कों पर जमा होने लगा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पाकिस्तान के लाहौर शहर के कई इलाकों में 2-3 फीट तक पानी भर चुका है, जिसके चलते लोगों को सड़कों पर चलना तक दूभर हो गया है. दुकानों और घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है.
लाहौर में बारिश का कहर, टूट गया दशकों का रिकॉर्ड
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार को दिनभर मानसून की बारिश ने पाकिस्तान के लाहौर शहर की सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिया. मौसम विभाग से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, एक दिन में अधिकतम बारिश का 44 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ टूट गया. भारी बारिश के बीच पानी की निकासी नहीं होने से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी में सड़कों के साथ-साथ घरों और यहां तक कि सरकारी अस्पतालों में भी पानी भर गया है. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, बारिश की वजह से तीन लोगों की मौत भी हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक, भारी बारिश से जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. अगले कुछ दिनों में और बारिश होने का अनुमान है. मंगला इलाके में झेलम नदी में मध्यम से लेकर भारी बाढ़ की चेतावनी दी है. मानसून के दौरान एक दिन में अधिकतम बारिश का 44 साल पुराना रिकॉर्ड गुरुवार को टूट गया. उधर, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे बारिश के पानी से घिरे इलाकों से पानी निकालने के लिए चौबीसों घंटे फील्ड में रहें. इससे पहले 29 जुलाई से मानसून की बारिश से जुड़ी घटनाओं में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कुल 24 लोग मारे गए हैं, जिससे जुलाई में मरने वालों की कुल संख्या देश भर में लगभग 100 हो गई है.
भारत के कई राज्यों में बाढ़ का संकट, बढ़ी बादल फटने की घटनाएं
भारत की बात करें तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ-साथ गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने लोगों की हालत पस्त कर दी है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने की कई घटनाएं हुईं. नदियों के उफान पर होने के चलते कई इलाके जलमग्न हैं और उत्तराखंड के 10 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि . हिमाचल में कुल्लू और शिमला जिले के करीब बादल फटा है, जिससे करीब 44 लोग लापता बताए जा रहे हैं और 9 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, पिछले दिनों केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड के चलते 170 लोगों की जान जा चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हैं. इतना ही नहीं हजारों लोग इससे प्रभावित हैं, जिन्हें राहत शिविरों में ठहराया गया है.
यह भी पढ़ें: IMD Weather Update: अगस्त और सितंबर में देश में सामान्य होगी बारिश या जमकर बरसेंगे बादल? IMD का ताजा अलर्ट जारी