Sikkim Landslide: मंगन और लाचुंग में बारिश होने के चलते वहां हजारों यात्री फंसे हुए हैं. अभी तक केवल 79 पर्यटकों को ही निकाला जा सका है, जबकि यहां 1200 सैलानियों के फंसे होने की खबर है.
18 June, 2024
Sikkim Landslide: सिक्किम के मंगन और लाचुंग में 12 जून से लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है. यहां सबसे बड़ी आफत देशी-विदेशी पर्यटकों को झेलनी पड़ रही है, जो 1 हफ्ते से यहां फंसे हुए हैं. सैलानियों को निकालने के लिए सिक्किम प्रशासन लगातार बचाव कार्य चला रहा है. सिक्किम प्रशासन ने कहा कि, ‘BRO, SDRF, NDRF और अन्य स्वयंसेवकों के साथ फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है.’ इसके बावजूद राहत और बचाव टीम अभी तक सिर्फ 79 पर्यटकों को ही निकाल पाई है.
रेस्क्यू ऑपरेशन में क्यों हो रही देरी?
उत्तरी सिक्किम के लाचुंग में फंसे हुए पर्यटकों को निकालने के लिए प्रशासन पूरी तरह जुटा है. लेकिन लगातार बारिश और भूस्खलन की वजह से बचाव दल को हादसे वाली जगहों पर पहुंचने में मुश्किल हो रही है. जिन क्षेत्रों में सड़कें चलने योग्य हैं, वहां पैदल और जहां जाने का रास्ता नहीं, वहां वाहनों की आवाजाही की सुविधा के लिए प्रशासन को ब्रिज बनाना पड़ रहा है.
दूसरी बड़ी बाधा मौसम लगातार खराब होने के चलते आ रही है. रुक रुक कर हो रही बारिश से बचाव कार्य को बीच-बीच में रोकना पड़ रहा है, जिससे सैलानियों को निकालने में दिक्कत आ रही है. सांकलांग में नवनिर्मित झूला पुल के ढहने के बाद स्थिति और भी गंभीर हो गई है. इससे उत्तरी सिक्किम से संपर्क टूट गया है, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हो रही है.
लगातार बारिश से भारी नुकसान
सिक्किम में 12 जून से ही लगातार बारिश हो रही है. इसी वजह से मंगन और लाचुंग शहर में बड़ी तबाही मची है. कई क्षेत्रों में बिजली और खाद्य आपूर्ति और मोबाइल नेटवर्क बाधित हो गए हैं. बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन हो रहे हैं, जिसकी वजह से जिले का संपर्क अधिकांश हिस्सों से टूट चुका है. प्रशासन के मुताबिक कई जगहों पर सड़कें बाधित होने के कारण लाचुंग शहर में फंसे करीब 1,200 पर्यटक को निकालने में मुश्किल हो रही है.
यह भी पढ़ें: IMD Weather Update: उत्तर भारत के लोगों को 10 दिन और सताएगी गर्मी, कई राज्यों में रात में भी लू जैसे हालात