Monsoon Alert: इस वक्त मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश की वजह से लोगों का बुरा हाल है. यही वजह है कि बारिश को लेकर अब मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है.
24 July, 2024
Monsoon Alert: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में तेज बारिश से बुरा हाल है. पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में भारी बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. जगह-जगह जलभराव से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश के मद्देनजर लोगों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. मिली जानकारी के अनुसार पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में बुधवार को भारी बारिश हुई, जिससे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया.
नदी किनारे नहीं जाने की सलाह
वहीं, मौसम विभाग ने घाट खंड के लिए ऑरेंज अलर्ट और पुणे शहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा लगातार बारिश की वजह से बांधों में पानी का लेवल काफी बढ़ गया है. अधिकारियों ने नदी किनारे रहने वाले निवासियों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानी बरतने की चेतावनी दी है. दरअसल, बांधों में बढ़े हुए जल स्तर से बाढ़ का खतरा पैदा हो सकता है. वहीं, प्रशासन लोगों की सुरक्षा पक्की करने के लिए हालत पर बारीकी से नजर रख रहा है.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
गांवों के लिए जारी अलर्ट
महाराष्ट्र के पालघर जिले में सूर्या नदी के किनारे बसे गांवों को अलर्ट पर रखा गया है, क्योंकि बुधवार को धामनी बांध के तीन गेट खोले जाएंगे. अधिकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से जिले में भारी बारिश हो रही है. उन्होंने बताया कि बांध से 93.09 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि पानी धीरे-धीरे छोड़ने का ध्यान रखा जा रहा है, ताकि जलस्तर ज्यादा न बढ़े. हालांकि, विक्रमगढ़, दहानू और पालघर के तहसीलदारों और खंड विकास अधिकारियों को नदी के किनारे रहने वाले ग्रामीणों को अलर्ट रखने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ेंः UNION BUDGET 2024: बजट 2024 में स्टार्ट अप्स को बड़ी सौगात, अब नहीं लगेगा एंजेल टैक्स