Monsoon 2024 : सामान्य से अधिक बारिश होने के बाद मौसम विभाग ने इस साल के मॉनसून की समाप्ति की घोषणा कर दी है. इस साल राजस्थान और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में काफी वर्षा हुई है.
02 October, 2024
Monsoon 2024 : देश के कई राज्य बाढ़ की चपेट में है और इसके लिए केंद्र सरकार ने राहत देने के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा कर दी है. इसके अलावा भारत के मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि सामान्य से 7.6 प्रतिशत से ज्यादा बारिश होने के साथ ही मॉनसून समाप्त हो गया है. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकडों के मुताबिक, तेलंगाना, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश हुई है.
धीमी होने के बाद जून में फिर पकड़ी रफ्तार
मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा (Dr. Mrityunjay Mohapatra) ने बताया कि इस साल के मॉनसून सीजन में 934.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि साल 2020 में सबसे ज्यादा हुई है. गौरतलब हो कि केरल में 2 दिन पहले 29 मई को मॉनसून आ गया था लेकिन बीच में कुछ रुकने के बाद जून महीने में एक बार फिर मॉनसून ने रफ्तार पकड़ी और उस महीने फिर देश में सामान्य से 10.9 फीसदी अधिक बारिश हुई. इसके बाद फिर मॉनसून ने तेजी पकड़ी और पूरे देश में फैल गया. इसी कड़ी में देश में जुलाई, अगस्त और सितंबर में अधिक मात्रा में बारिश हुई.
खेती के लिए मॉनसून आज भी काफी जरूरी
आपको बताते चलें कि भारत में खेती वाले इलाकों के लिए मॉनसून सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि कुल खेली वाले इलाकों का 52 फीसदी मॉनसून पर ही निर्भर रहता है. ऐसे में कई राज्यों में आज भी किसान मॉनसून का इंतजार करते हैं, हालांकि जब सामान्य से अधिक वर्षा हो जाती है तो वही खेती भी बर्बाद हो जाती है. दूसरी तरफ जलाशयों को फिर से भरने के लिए बारिश जरूरी है, साथ ही देशभर में कई जगहों पर इन्हीं जलाशयों से पीने के पानी की सप्लाई होती है और बिजली उत्पादित भी होती है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र के पर्व की जय, टूटा लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड; नोट करें वोट प्रतिशत