Monsoon 2024: गुरुवार को शुरू हुआ बारिश का यह दौर रविवार तक जारी रहेगा. इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर तक बारिश होने की संभावना है.
27 June, 2024
Monsoon 2024: प्री-मानसून की बारिश ने दिल्ली और NCR के करोड़ों लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है. बारिश का सिलसिला आगामी 3 तीनों तक लगातार जारी रहने के आसार हैं. इस बाबत भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है. उधर, IMD ने 29 और 30 जून के बीच देश की राजधानी दिल्ली में मानसून 2024 के पहुंचने का अनुमान जताया है.
बारिश ने किया स्वागत
वहीं, गुरुवार सुबह बारिश ने दिल्ली-NCR के लोगों का स्वागत किया. बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव भी देखा गया. इससे वाहन चालकों को खासी परेशानी भी हुई और जगह-जगह जाम की स्थिति बन गयी. इससे पहले बुधवार को राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि गुरुवार को दिन भर Delhi-NCR के आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवा चल सकती है. इसके असर से अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
शनिवार तक के लिए येलो अलर्ट जारी
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इस बीच मौसम विभाग ने 27 जून से 29 जून तक के लिए बारिश के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया है. इसके बाद रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में मानसून 2024 के दस्तक देने का पूर्वानुमान 29-30 जून को लगाया है.
गिरेगा तापमान
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, लगातार बारिश के चलते Delhi-NCR सप्ताहांत यानी शनिवार और रविवार को तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है. इससे गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ेंः MONSOON 2024: दिल्ली-UP समेत पूरे उत्तर भारत को गर्मी से जल्द मिल सकती है राहत, IMD ने जारी किया अलर्ट