IMD Weather Update: मौसम विभाग की ओर से आगामी 24 घंटे के दौरान यूपी, उत्तराखंड सहित 11 राज्यों में बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
24 July, 2024
IMD Weather Update: सावन के आगमन के साथ ही देशभर में तेज बारिश जारी है. देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में भी बुधवार को बारिश हुई, जिसके बाद उमस और गर्मी से राहत मिली. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के 11 राज्यों में भारी बारिश के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है. दरअसल, आगामी 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में तेज बारिश होगी. इसके अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के अलावा उत्तराखंड में भी 26 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट
भारी बारिश के चलते गुजरात में ज्यादातर नदियां उफान पर हैं. इसके चलते 47 सड़कें बंद हैं. उधर, IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, गुजरात के ज्यादातर इलाकों में आगामी 26 जुलाई तक यानी लगातार 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों में भी होगी बारिश
उधर, मौसम की जानकारी मुहैया कराने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों के साथ आगामी 24 घंटे के दौरान गुजरात, कोंकण और गोवा में भी मध्यम स्तर से लेकर भारी बारिश संभव है. इसके अलावा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ और तटीय कर्नाटक के कुछ इलाकों में मध्यम स्तर तो कहीं पर तेज बारिश होने की संभावना है. आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के साथ जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं.
उत्तर भारत में भी अलर्ट जारी
बारिश का यह सिलसिला पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा के अलावा, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी जारी रहेगा. इसके अतिरिक्त आगामी 24 घंटे के दौरान लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में भी बारिश होने के आसार हैं.
यह भी पढ़ेंः BUDGET SESSION 2024: बजट पर लोकसभा में आज होगी चर्चा, 30 जुलाई को वित्त मंत्री देंगी जवाब