Himachal Pradesh Weather Update: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से एक बड़ी खबर आ रही है. गुरुवार सुबह बारिश की वजह से यहां एक इमारत गिरकर ढह गई, जिससे हर तरह खौफ का मंजर है.
01 August, 2024
Weather Update: पहाड़ी राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का कहर देखने को मिला है. उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण मकान ढहने, कई इलाकों में बाढ़ आने और राज्य की कई नदियों में जलस्तर बढ़ने से एक ही परिवार के तीन लोगों समेत छह लोगों की मौत हो गई. वहीं, हिमाचल प्रदेश के शिमला में बादल फटने से 30 लोग लापता हो गए और कुछ की मौत की खबर आ रही है. इसके अलावा, कुल्लू में भारी बारिश की वजह से गुरुवार सुबह एक इमारत गिरने से तबाही मच गई.
हिमाचल में बारिश के मद्देनजर ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी
बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में लगातार और भारी बारिश से सड़कें धंस गई हैं और कई नदियों का पानी बढ़ गया है. कुल्लु मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए किन्नौर, लाहौल और स्पीति को छोड़कर, हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के अलग-अलग जगहों में तूफान और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने जताई बाढ़ की आशंका
बीते शुक्रवार से अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के लिए बुधवार को ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया गया था. राज्य में बारिश का दौर छह अगस्त तक बने रहने का अनुमान है. बता दें कि मौसम कार्यालय में 4 कलर-कोडिड अलर्ट हैं – ग्रीन, येलो, ऑरेंज और रेड. मौसम विभाग ने कुल्लू, सोलन, सिरमौर, शिमला और किन्नौर जिलों के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ की संभावना की भी चेतावनी दी है. वहीं, तेज हवाओं और निचले इलाकों में पानी भरने की वजह से खड़ी फसलों, घरों और कच्चे घरों को नुकसान होने की भी चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें: Delhi-NCR में मुसीबत बनकर बरसे बादल, जलभराव ने ले ली मां-बेटे की जान, राजधानी में स्कूल बंद