Home EnvironmentWeather दक्षिण और मध्य गुजरात के जिलों में भारी बारिश का कहर, ट्रेनें प्रभावित; NDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी

दक्षिण और मध्य गुजरात के जिलों में भारी बारिश का कहर, ट्रेनें प्रभावित; NDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी

by Live Times
0 comment
दक्षिण और मध्य गुजरात के जिलों में भारी बारिश का कहर, ट्रेनें प्रभावित; NDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी

Gujarat Rain Fury: दक्षिण और मध्य गुजरात के जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है.

24 July, 2024

Gujarat Rain Fury: दक्षिण और मध्य गुजरात के जिलों में बुधवार को भारी बारिश (Heavy Rain) का दौर जारी है. सुबह से हो रही झमाझम बारिश से सूरत (Surat), भरूच (Bharuch) और आनंद (Anand) जैसे दक्षिण और मध्य गुजरात के जिलों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई हिस्सों में नदियों के उफान और ओवरफ्लो हो रहे बांधों के कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया है. निचले इलाकों में पानी भरने से कई घर डूब गए हैं. सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने कुछ स्थानों पर स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी कर दी है.

कुछ इलाकों में ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित

दक्षिण और मध्य गुजरात के जिलों में लगातार बारिश होने से ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है. पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि वडोदरा डिवीजन में रेलवे पुल के नीचे जलस्तर बढ़ने के कारण एक्सप्रेस ट्रेनों को रेगुलेट किया गया है. वहीं, 4 लोकल पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
प्रशासन बारिश से प्रभावित और बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लोगों को बचाने के लिए जुट गया है. उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और स्थानीय अग्निशमन दल के कर्मियों को तैनात किया गया है.

बोरसाद तालुका इलाके में हुई 314 मिमी बारिश

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) के आंकड़ों के अनुसार, आनंद जिले के बोरसाद तालुका में बुधवार सुबह 8 बजे से मात्र 4 घंटे में 314 मिमी बारिश हुई. निचले इलाकों में पानी भर जाने के बाद करीब 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. आनंद कलेक्टर प्रवीण चौधरी ने बताया कि NDRF की एक टीम को काम पर लगाया गया है. प्रशासन फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए काम कर रहा है.

सूरत में भारी बारिश से बने बाढ़ के हालात

सूरत में हुई भारी बारिश के कारण शहर में बाढ़ आ गई और कई गांवों का संपर्क टूट गया. इससे करीब 200 लोगों को मजबूर होकर दूसरे स्थानों पर जाना पड़ा. भारी बारिश के कारण भरूच और नवसारी में प्रशासन ने शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा कर दी. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जिले में 132 सड़कें बंद कर दी हैं.

भरूच में जलभराव की बनी स्थिति

भरूच कलेक्टर तुषार सुमेरा ने कहा कि जिले में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. हंसोट, झगड़िया, वालिया, नेत्रंग और अंकलेश्वर के तालुकाओं में झमाझम बारिश हो रही है. लोगों को अपने घरों से निकलने में काफी परेशानी हो रही है. कलेक्टर ने कहा कि हमारी टीमें भरूच शहर में जलभराव पर कड़ी नजर रख रही हैं. कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है.

यह भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में बारिश बनी कई जगह आफत, जलभराव से परेशान नजर आए वाहन चालक

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00