Weather News: दिल्ली हाई कोर्ट ने बढ़ती गर्मी को लेकर टिप्पणी कर दी है. हाई कोर्ट ने कहा कि अगर इसी तरह से हालात रहें तो एक दिन दिल्ली रेगिस्तान में बदल जाएगा.
02 June, 2024
Weather News: देश में बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. राजधानी दिल्ली इस समय भीषण गर्मी से तप रही है, जिसका तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. वहीं, अब दिल्ली हाई कोर्ट ने बढ़ती गर्मी को लेकर टिप्पणी कर दी है. हाई कोर्ट ने कहा कि अगर इसी तरह से हालात रहें तो एक दिन दिल्ली रेगिस्तान में बदल जाएगा.
रिपोर्ट में क्या कहा गया
बार बेंच की रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस तुषार राव गेडेला ने यह भी कहा कि दिल्ली में तापमान हाल ही में 52.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. कोर्ट ने आगे कहा कि ‘न्यायिक नोटिस इस तथ्य पर लिया गया है कि हाल ही में 30 मई को दिल्ली में आधिकारिक तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब यह शहर केवल बंजर रेगिस्तान हो सकता है, यदि वर्तमान पीढ़ी पेड़ों की कटाई के प्रति उदासीन दृष्टिकोण रखती है.
मुंगेशपुर इलाके में अधिकतम तापमान
शहर में हाल ही में तापमान में 52.3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि पर ध्यान देते हुए, दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि यदि वर्तमान पीढ़ी वनों की कटाई पर उदासीन दृष्टिकोण जारी रखती है तो राष्ट्रीय राजधानी बंजर रेगिस्तान बन सकती है. दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में बुधवार को अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शहर में अब तक का सबसे अधिक तापमान है.
किरेन रिजिजू ने क्या कहा
वहीं, पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘यह अभी तक आधिकारिक नहीं है. दिल्ली में 52.3°C तापमान बहुत कम है. आईएमडी में हमारे वरिष्ठ अधिकारियों को समाचार रिपोर्ट को सत्यापित करने के लिए कहा गया है. वहीं मौसम विभाग ने सेंसर की गलती बताया है और जांच की बात कही है.
यह भी पढ़ें : CM केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा- आपका बेटा आज जेल लौट रहा है