Kashmir Weather Update : कश्मीर भीषण गर्मी की चपेट में है और घाटी के कई स्थानों पर 25 सालों में जुलाई का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया.
29 July, 2024
Kashmir Weather Update : कश्मीर, आप जब यह नाम सुनते होंगे, तो आपके मन में भी खूबसूरत और बर्फीले पहाड़ों की तस्वीरें आती होगी. इस दौरान मॉनसून की हल्की बारिश तो कश्मीर घाटी को और भी ज्यादा आकर्षक बनाती है, लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि कश्मीर घाटी में लू चल रही है तो क्या आप यकीन करेंगे? दरअसल, मौसम कार्यालय के अनुसार, रविवार (28 जुलाई) को श्रीनगर शहर का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह 9 जुलाई, 1999 के बाद से जुलाई का सबसे गर्म दिन साबित हुआ. 25 सालों के बाद कश्मीर की इस रिपोर्ट ने लोगों को चौका दिया है.
कश्मीर में कब रहा सबसे गर्म दिन
श्रीनगर में जुलाई का सबसे गर्म दिन 10 जुलाई, 1946 को दर्ज किया गया था जब पारा 38.3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया था. दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड और कोकेरनाग कस्बों में भी 28 जुलाई, 2024 को जुलाई का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. काजीगुंड में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 11 जुलाई 1988 को दर्ज किए गए 34.5 डिग्री सेल्सियस के पिछले उच्चतम तापमान को पार कर गया.
24 घंटों में कहां बढ़ा तापमान?
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कश्मीर घाटी के अलग-अलग स्थानों पर बारिश की भविष्यवाणी की है, जिससे पारा नीचे आने की उम्मीद है, जिसमें कई स्थान शामिल है. जैसे कोकेरनाग में पारा बढ़कर 34.1 डिग्री सेल्सियस हो गया, जबकि इस साल 3 जुलाई को पारा 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दक्षिण कश्मीर के इस शहर में पारा इससे पहले केवल एक बार 8 जुलाई, 1993 को 33 डिग्री तक पहुंचा था.
कई जगह लोगों को बारिश से मिली राहत
वहीं, राजौरी में 28 जुलाई देर रात से शुरू हुई तेज बारिश रविवार सुबह तक रुक-रुक होती रही. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से गर्मी अधिक होने के कारण हर कोई परेशान था और बारिश का इंतजार कर रहा था. वहीं बारिश से किसानों को भी काफी राहत मिली है और किसानों ने भी अपने खेतों में कार्य शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें : Weather Update: हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश का कहर, 20 से अधिक राज्यों के लिए अलर्ट जारी; जानें अपने यहां का हाल