Delhi Weather: दिल्ली-NCR में रूठा हुआ मॉनसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. मगंलवार को जहां रुक-रुक कर बारिश हो रही थी तो वहीं, बुधवार को भी यह सिलसिला जारी रहा.
24 July, 2024
Delhi Weather: कई दिनों से रूठा मॉनसून दिल्ली-NCR में फिर से सक्रिय हो गया है. मंगलवार को रुक-रुक हो रही बारिश का सिलसिला बुधवार सुबह भी जारी रहा. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के कई शहरों में कहीं मध्यम तो कहीं पर तेज बारिश हुई. इसके बाद जहां लोगों को गर्मी-उमस से राहत मिली तो बुधवार सुबह पीक आवर में दिक्कत भी पेश आई, खासतौर से वाहन चालकों को जलभराव के चलते जाम का सामना करना पड़ा.
तापमान में आई गिरावट
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. न्यूनतम और अधिकतम दोनों तरह के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, बुधवार को बारिश के चलते देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य तापमान से ढाई डिग्री कम है.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट
बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन बारिश की वजह से कई जगह जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतों को सामना भी करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि शाम तक अगर और बारिश हुई तो वाहन चालकों की दिक्कत और बढ़ जाएगी. भारी बारिश की वजह से पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी असर पड़ा. IMD की मानें तो दिल्ली में बुधवार को पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. दिल्ली पुलिस ने एडवायजरी और अलर्ट जारी कर लोगों से उसी मुताबिक अपनी यात्रा प्लान करने को कहा गया है. वहीं बारिश के बाद दिल्ली के सबसे पुराने श्मशान घाट और निगमबोध घाट पर पानी भरने की वजह से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. यहां पर बता दें कि इस बार दिल्ली में मॉनसून ने समय से पहले ही दस्तक दे दी थी, लेकिन उसके बाद से लगातार रूठा हुआ था.
यह भी पढ़े: Monsoon Alert: महाराष्ट्र में मॉनसून ने मचाई तबाही, पुणे के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट