Delhi Weather Forecast: देश के करीब-करीब सभी राज्यों में कहीं तेज मध्यम स्तर की तो कहीं तेज बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली से मॉनसून रूठा हुआ है.
23 July, 2024
Delhi Weather Forecast: देशभर में मॉनसून 2024 (Monsoon 2024) सक्रिय हो चुका है. इसके साथ ही देश के करीब-करीब सभी राज्यों में कहीं तेज मध्यम स्तर की तो कहीं तेज बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली से मॉनसून रूठा हुआ है. इस बीच दिल्ली-NCR के करोड़ों लोगों के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से अच्छी खबर सामने आ रही है. IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर से रूठा मॉनसून फिर से सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते वीकेंड तक अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. अच्छी बारिश का यह सिलसिला मंगलवार (23 जुलाई) से शुरू हो सकता है और यह वीकेंड तक जारी रहेगा. इस बारिश से न केवल गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि उमस भी छूमंतर हो जाएगी.
दिल्ली में तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, उमस भरी गर्मी के बीच मंगलवार (23 जुलाई) को दिल्ली-एनसीआर के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से बुधवार को दिल्ली के साथ-साथ NCR के शहरों में अच्छी बारिश हो सकती है. कुल मिलाकर मंगलवार से लेकर गुरुवार तक यानी तीनों ही दिन दिल्ली-NCR में हल्के बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही गर्जन वाले बादल बनने के साथ हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.
क्या सच निकलेगी मौसम विभाग की भविष्यवाणी ?
यहां पर बता दें कि पिछले करीब एक पखवाड़े से बारिश को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी लगातार गलत साबित हो रही है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में IMD का बारिश को लेकर पूर्वानुमान सही साबित होगा? वहीं, मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच IMD ने मंगलवार के लिए ग्रीन और बुधवार और गुरुवार के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Mumbai Rain News : मुंबई में भारी बारिश से मचा हाहाकार, NDRF की टीमें तैनात; लोकल ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित