Delhi Weather: इन दिनों देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे लोग बहुत परेशान है. जानते हैं दिल्ली में क्या है मौसम का हाल.
22 May, 2024
Delhi Weather: इस साल दिल्ली में पड़ रही गर्मी आंकड़ों के हिसाब से बीते कई सालों से बहुत ज्यादा है. मई का महीना खत्म होने में अभी एक हफ्ते से ज्यादा का समय बाकी है लेकिन फिर भी पारा 47.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से लगातार ऊपर दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने चार दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
बिजली की बढ़ती मांग
दिल्ली में गर्मी के साथ-साथ बिजली की मांग भी लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार दोपहर तीन बजकर 33 मिनट पर अधिकतम बिजली मांग 7,717 मेगावाट तक पहुंच गई तो जब अब तक की सबसे ज्यादा है. वहीं, उत्तर भारत के राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है, जिससे आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है.
बच्चों और बुजुर्गों को खतरा
डॉक्टरों का मानना है कि ऐसे मौसम में बाहर काम करने वाले लोगों, बुजुर्गों और बच्चों को गर्मी की थकावट और हीटस्ट्रोक का खतरा ज्यादा होता है. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (who) के मुताबिक 1998 से 2017 के बीच ज्यादा गर्मी से 1 लाख 66 हजार लोगों की जान चली गई थी. IMD ने पहले ही भारत में अप्रैल-जून की के बीच बहुत ज्यादा गर्मी की चेतावनी जारी की थी. अब चिंता इस बात की है कि जब मई में इतनी गर्मी पड़ रही है तो जून में क्या हाल होगा. फिल्हाल तो लोगों को चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से कोई राहत नहीं मिल रही है. हालांकि, इस हाल के पीछे कहीं ना कहीं पेड़ों की कटाई और बढ़ते ट्रैफिक का बहुत बड़ा हाथ है.
यह भी पढ़ेंः OTT CONTENT APPROVAL: कौन सी फिल्में और सीरीज होंगी OTT पर रिलीज, ये तय करने का अधिकार किसको है, HC ने पूछा सवाल