Delhi Waterlogging : शुक्रवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई बारिश के कारण कई इलाकों में यातायात जाम और जलभराव हो गया. कई जगहों पर सड़कें तालाब में तब्दील नजर आ रही हैं.
28 June, 2024
Delhi Waterlogging : प्री-मॉनसून की बारिश ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों की हालत खराब कर दी है. NCR की दर्जनों सड़कें तालाब में तब्दील नजर आ रही हैं. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण मिंटो ब्रिज भी जलमग्न हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, मिंटो ब्रिज पर एक वाहन फंसा हुआ है. वहीं, जलभराव के चलते दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर यातायात प्रभावित होने की खबरें भी सामने आ रही हैं.
द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट बंद
दिल्ली मेट्रो रेल निगम के अनुसार, भारी बारिश के कारण यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश/निकास बंद है. दिल्ली एरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल 1-आईजीआई एयरपोर्ट तक शटल सेवा स्थगित कर दी गई है, जबकि अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवा है.
मिंटो ब्रिज किया गया बंद (Delhi Rain Update)
बारिश के चलते मिंटो ब्रिज पर भारी जलभराव हो गया, जिसके कारण यातायात जाम हो गया. वहीं, लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण इसे बंद करना पड़ा. उधर, दिल्ली-एनसीआर में कई स्थानों पर यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा, क्योंकि यातायात पुलिस को जलभराव, जाम और गिरे हुए पेड़ों के बारे में कई कॉल प्राप्त हुए हैं.
उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा है कि अगले दो से तीन दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में मानसून आने वाला है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी. IMD ने एक बयान में कहा कि अगले दो से तीन दिनों में दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है.
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर हादसा (Delhi Rain Update)
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टर्मिनल की एक छत गिरने से शुक्रवार सुबह एक शख्स की मौत हो गई. वहां खड़ी टैक्सियां और कार भी गिरी हुई छत के नीचे दब गईं. दिल्ली फायर डिपार्टमेंट (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह भारी बारिश की वजह से यह हादसा हुआ. आगे उन्होंने बताया कि यहां सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि पता चल सके कि किसी दबीं हुईं गाड़ी में कोई फंसा न हो.
यह भी पढ़ें: Monsoon 2024: उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट, क्या दिल्ली में हो गई मॉनसून की एंट्री ?