Weather Update : महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया है.
27 July, 2024
Weather Update : दिल्ली-NCR समेत देश के करीब-करीब सभी राज्यों में मॉनसून (Monsoon 2024) सक्रिय है. कई राज्यों में जोरदार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. गांवों के साथ-साथ शहरों में भी पानी भर गया है. गुजरात और महाराष्ट्र के कई शहरों से डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. कॉलोनियों और मुहल्लों में पानी भर गया है. इंसान तो इंसान जानवरों को भी दिक्कत आ रही है. महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों में बारिश और बाढ़ के चलते राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (National Disaster Response Force) को तैनात किया गया है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने वीकेंड पर 16 से अधिक राज्यों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली-UP में बारिश का अलर्ट
IMD के ताजा अलर्ट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि हरियाणा के कुछ जिलों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शनिवार (27 जुलाई) और रविवार (28 जुलाई) को बारिश होने के आसार हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 27 और 28 जुलाई को बादल छाए रहेंगे और अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. इस बीच IMD ने टुंडला, आगरा, नगीना, ललितपुर, बिजनौर, फतेहाबाद, बुलंदशहर, बांदा मुजफ्फरनगर, मेरठ, एटा, हापुड़और फर्रुखाबाद समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. इसके मद्देनजर IMD ने आगामी 3 दिनों (शनिवार, रविवार और सोमवार) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश की चेतावनी
पहाड़ों राज्यों में शुमार उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में लगातार जारी भारी बारिश के मद्देनजर नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इस वीकेंड पर उत्तराखंड के करीब-करीब सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, IMD ने लोगों को नदियों और तालाबों से दूर रहने की सलाह दी है. वहीं, इससे पहले भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग जिले में मदमहेश्वर के पैदल रास्ते पर गोडार में एक पुल बह गया, जिससे स्थानीय लोगों को दिक्कत आ रही है. टिहरी जिले की बात करें तो यहां भिलंगना क्षेत्र में बारिश से बालगंगा नदी का पानी कई घरों में पानी घुस गया है. बारिश से रुद्रप्रयाग और टिहरी के अलावा देहरादून में भी लोगों को दिक्कत आ रही है.
उधर, उत्तराखंड के बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. इसके चलते जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बागेश्वर जिले में 27 जुलाई को सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश का आदेश जारी किया है. बताया जा रहा है कि यह फैसला मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बाद बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है.
बिहार समेत कई राज्यों में जारी रहेगी बारिश
उधर, मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, कोंकण और गोवा, विदर्भ और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगामी 24 घंंटों के दौरान मध्यम स्तर से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा दक्षिण गुजरात और केरल के अलावा ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी राजस्थान में स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, लद्दाख, सौराष्ट्र और कच्छ, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है. ओडिशा, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, गुजरात और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में मध्यम से मध्यम बारिश संभव है.
यह भी पढ़ें : गुजरात में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति, NDRF की टीम ने सूरत और नवसारी में फंसे लोगों को निकाला