Weather Update: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.
30 Jul,y, 2024
Weather Update: मॉनसून 2024 (Monsoon 2024) की सक्रियता के चलते देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश जारी है. कुल मिलाकर मॉनसून इस समय पूरे शबाब पर है और देशभर में झमाझम बारिश हो रही है. पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी राज्यों में शुमार उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. हिमाचल में पिछले दिनों बादल फटने से फसलों को नुकसान हुआ है तो उत्तराखंड की नदियां उफान पर हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.
दिल्ली में 3 दिन हो सकती है बारिश
देश के कई राज्यों में जारी मूसलाधार बारिश के बीच दिल्ली-NCR में एक बार फिर मॉनसून रुठा हुआ सा लग रहा है. वहीं, मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच देश की राजधानी दिल्ली में आगामी तीन दिनों (मंगलवार, बुधवार और गुरुवार) तक हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश के मद्देनजर भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. दिल्ली में मंगलवार आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिन में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.
यूपी में फिर एक्टिव होगा मॉनसून
उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार उत्तर प्रदेश में मॉनसून की बारिश देखने को मिल सकती है. इस बीच मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यूपी में मंगलवार (30 जुलाई) से फिर मॉनसून एक्टिव हो सकता है. इसके चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी ठीकठाक बारिश होने की संभावना है. IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार (30 जुलाई) को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादलों के गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. बारिश का यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहेगा.
मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में तेज तो पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी राजस्थान, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में आगामी 24 घंटों के दौरान मध्यम से लेकर तेज बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके चलते लोगों को मौसम की जानकारी लेकर यात्रा प्लान करने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें : Weather Update: देश के किन राज्यों में आज होगी तेज बारिश? IMD ने जारी किया ताजा अलर्ट; जाने अपने यहां का हाल