Mumbai Weather Update: मौसम विज्ञानियों के अनुसार, रविवार को दिनभर भारी बारिश होने की संभावना है. राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश का अलर्ट जारी है.
14 July, 2024
Mumbai Weather Update: भारी बारिश के चलते देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एक बार फिर बेहाल है. सड़कों पर पानी भरन से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. लगातार भारी बारिश होने की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. ट्रेनें और फ्लाइट्स सर्विस भी प्रभावित हुई हैं. रविवार को छुट्टी का दिन होने से राहत है, लेकिन जलभराव लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने तेज बारिश के मद्देनजर मुंबई के साथ-साथ पालघर के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
मुंबई में भारी बारिश, कई इलाकों में भरा पानी
मुंबई में शनिवार को हुई भारी बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को ठाणे जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट और मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. उसने शहर और उप-नगरों में मध्यम से भारी बारिश और कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है.
राज्य के कई हिस्सों में अलर्ट जारी
महाराष्ट्र के रायगढ़ और रत्नागिरी में शनिवार के लिए पहले से ही रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था. आईएमडी ने सतारा और कोल्हापुर में रविवार को कई जगहों पर बहुत भारी बारिश और मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. राज्य के बाकी हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
जलभराव से दिक्कत
मौसम वैज्ञानिक सुषमा नायर ने कहा कि 11 जुलाई से मानसून की गतिविधियां तेज हो गई हैं और इसके कुछ दिन तक जारी रहने का अनुमान है. महाराष्ट्र से सटे गुजरात और मध्य प्रदेश में भी बारिश से राहत नहीं है. लगातार बारिश के चलते किसानों को तो राहत मिली है, लेकिन जलभराव ने शहर के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में उफान पर गंगा और यमुना नदी, रोकी गई महाकुंभ मेले की तैयारी