Monsoon 2024: उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.
15 July, 2024
Monsoon 2024: देशभर में मॉनसून के सक्रिय होने के साथ ही बारिश का सिलसिला भी तेज हो गया है. भारी बारिश के चलते असम और यूपी समेत देश के कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (indian Meteorological Department) ने आगामी 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD की ओर से जारी चेतावनी में यह भी कहा गया है कि भारी बारिश के दौरान उत्तर भारत के कई राज्यों में बिजली गिरने का भी खतरा है. ऐसे में बारिश के दौरान खेतों और खुली जगहों पर रहने के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. आगामी 24 घंटे के दौरान लद्दाख, जम्मू कश्मीर, गंगीय पश्चिम बंगाल, रायलसीमा, तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
वहीं, मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 4 से 5 दिनों के दौरान दिल्ली और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार, राजस्थान में आने वाले 5-6 दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
महाराष्ट्र से दिल्ली तक होगी बारिश
वहीं, मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में मध्यम स्तर से लेकर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कोंकण और गोवा के अलावा तटीय कर्नाटक में बारिश की संभावना है. इसके अलावा दक्षिण मध्य प्रदेश, केरल, विदर्भ, मराठवाड़ा और गुजरात में हल्की से मध्यम स्तर से लेकर बारिश के साथ होने की संभावना है. वहीं, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तराखंड बारिश का अलर्ट IMD की ओर से जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें : Mumbai Weather Update: मुंबई में भारी बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, कई इलाकों में जलभराव; पश्चिम रेलवे यातायात भी हुआ बाधित