IMD Weather Update: मॉनसून की सक्रियता के बीच दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार (19 जुलाई) को बारिश का अलर्ट IMD की ओर से जारी है.
19 July 2024
IMD Weather Update: पिछले कुछ दिनों से रूठा मॉनसून दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में एक बार फिर सक्रिय हो रहा है. इसके बाद बारिश होने के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत अधिकतर राज्यों में कहीं मध्यम स्तर की तो कहीं पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उधर, देश की कई नदियों के जलस्तर में मामूली गिरावट के बाद लोगों को बाढ़ से कुछ हद तक राहत मिली है.
दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट
मॉनसून की सक्रियता के बाद दिल्ली-NCR में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हुआ है. गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को शुक्रवार को भी बारिश राहत दे सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली समेत कई जगहों पर बारिश होने का अनुमान है. शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तो अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
पूर्वोत्तर में बारिश की चेतावनी
मौसम की जानकारी मुहैया कराने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, कोंकण और गोवा और गुजरात में आगामी 24 घंटों के दौरान तेज बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा, मराठवाड़ा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, विदर्भ, दक्षिणी मध्य प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.
पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में होगी बारिश
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के अलावा सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा, झारखंड, ओडिशा, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, रायलसीमा, तमिलनाडु, पंजाब और हरियाणा में भी मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
यह भी पढ़ें : Weather Update Today : केरल और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानिये अपने-अपने यहां का हाल