Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने एक प्लान तैयार किया है. इसे ग्रीष्मकालीन कार्य योजना(summer work plan) नाम दिया गया गया है.
13 June, 2024
Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण बड़ी समस्या रही है. इससे निपटने के लिए अब तक कोई ठोस प्लान नहीं लागू किया गया है. लेकिन अब दिल्ली सरकार का दावा है कि उसके ’ ग्रीष्मकालीन कार्य योजना (summer work plan)’ वायु प्रदूषण पर बेहतर नियंत्रण करेगी. इस योजना का ऐलान दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने किया. योजना के बारे में गोपाल राय ने कहा कि, ‘ सरकार एक ग्रीष्मकालीन कार्य योजना लेकर आई है, जिसका फोकस मुख्य रूप से पौध-रोपण पर होगा. इसके अलावा योजना के तहत गर्मी से उड़ने वाली धूल से निपटने के लिए भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.’
सरकार के समर प्लान में शामिल 30 विभाग
मंत्री गोपाल राय ने बताया कि गुरुवार को हुई बैठक में दिल्ली सरकार के 30 विभागों ने हिस्सा लिया. ये प्लान 15 जून से 15 सितंबर तक चलेगा, जिसके तहत वायु प्रदूषण से जुड़े 12 प्रमुख बिंदुओं पर काम किया जाएगा. गोपाल राय ने कहा कि, ‘ समर प्लान के लिए हरियाली एजेंसियों को अपनी कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है.’
15 जून से 30 जून तक विशेष अभियान
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता (AQI) 24 मई से 12 जून के बीच ‘मध्यम’ और ‘खराब’ के बीच रही. इसमें बड़ी भूमिका गर्मी की वजह से उड़ती धूल के कणों के चलते रही. गोपाल राय ने कहा कि, ‘दिल्ली में गर्मी के वायु प्रदूषण को देखते हए सभी एजेंसियां संयुक्त रूप से 15 जून से 30 जून तक धूल निवारण अभियान चलाएंगी. इसके लिए 580 गश्ती दल निरीक्षण करेंगे. ये टीमें इस बात की निगरानी करेंगी कि निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण उपायों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है या नहीं. दिल्ली सरकार ने इसी तरह का ‘समर प्लान’ मई 2023 में भी लागू किया था.