Mumbai Rain Accident: मुंबई में मौसम ने ऐसा सितम ढाया कि उसका सामना पेड़ भी नहीं कर सके. और वो जमीन पर गिर गए. पेड़ गिरने से कई रास्तों पर जाम लगा तो वहीं बड़े-बड़े होर्डिंग भी ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गए.
13 May, 2024
Mumbai Rain Accident: देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम अलग-अलग मिजाज दिखा रहा है. कहीं भीषण गर्मी पड़ रही है. तो कहीं सर्दी तो कही धूल भरी आंधी. अभी दो दिन पहले दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी चली तो वहीं अब महाराष्ट्र के मुंबई सहित आसपास के इलाकों में मौसम अचानक बदल गया और आसमान धूल के गुबार से ढंक गया. महाराष्ट्र के मुंबई में दोपहर 3 बजे के बाद अचानक मौसम बदला और देखते ही देखते पूरा आसमान धूल से भर गया. आंधी इतनी तेज थी कि ना तो सड़क पर कुछ दिखाई दे रहा था और ना ही आसमान में. तेज हवा से खुद को बचाने के लिए लोग भी अपने-अपने घरों की ओऱ दौड़े.
Mumbai Rain Accident: कई लोगों के दबे होने जानकारी
महाराष्ट्र में मुंबई के घाटकोपर इलाके में सोमवार को तेज बारिश और आंधी के दौरान होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिर गई, जिससे 35 लोग घायल हो गए, जबकि 100 लोगों के दबे होने की आशंका है. घायलों के नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी संबंधित अधिकारियों ने दी है. अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शाम चार बजकर करीब 30 मिनट पर छेदानगर जिमखाना के पास हुआ. उन्होंने यह भी बताया कि दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया.
Mumbai Rain Accident: घायल नजदीक के अस्पताल में भर्ती
अधिकारी की मानें तो हादसे में करीब 35 लोग घायल हुए हैं, जबकि 100 लोगों के होर्डिंग के नीचे दबे होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि मौके पर एंबुलेंस भी भेजे गए हैं. बीएमसी के आयुक्त भूषण गगरानी ने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम भी मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि क्रेन और गैस कटर को भी बचाव अभियान के लिए मौके पर पहुंचाया गया है. अधिकारी ने बताया कि घायलों को नगर निगम के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया है.
यह भी पढ़ें :-Lok Sabha Elections 2024 : पश्चिम बंगाल के वर्धमान में BJP नेता दिलीप घोष के काफिले पर पथराव, दो सुरक्षाकर्मी घायल