Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: स्टार प्लस के धमाकेदार शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि अभिरा और अरमान की जिंदगी में एक नई एंट्री होने वाली है. जिसके साथ शो में आएंगे धमाकेदार ट्विस्ट. जानिए आने वाले ट्रैक का लेटेस्ट अपडेट.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. सीरियल की कहानी में नया मोड़ आ चुका है. वहीं, शो के लेटेस्ट एपिसोड्स में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. लास्ट एपिसोड में हमने देखा कि अरमान और अभीरा अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुके हैं. दरअसल अरमान को सच पता चल गया था कि उसकी मां को उससे दूर रखा गया था क्योंकि दादीसा चाहती थीं कि माधव घर में ही रहे. यह जानकर उसका दिल बुरी तरह से टूट गया था लेकिन अभीरा ने उसकी हिम्मत बढ़ाई. अब पोद्दार हाउस छोड़ने के बाद दोनों ने अपने नए बिजनेस की शुरूआत कर ली है और बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं.
अभीरा करेगी विद्या और अरमान की दूरी खत्म
अरमान ने अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं. जिसके बाद अभीरा और शिवानी के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरूआत कर ली है. साथ ही उसने अपने नाम से पोद्दार हटा दिया और यहां तक कि वकालत छोड़कर अपना काम शुरू कर दिया है. घर छोड़ते समय उसने अपनी क्रेडिट कार्ड, कार, लॉ लाइसेंस और यहां तक कि अपने जूते भी दे दिए थे. हाल ही में आपने होली के सीन में देखा था कि कैसे विद्या ने अभीरा के आगे हाथ जोड़कर अरमान से मिलने की गुहार लगाई थी. वहीं आने वाले एपिसोड में अभीरा के कहने पर अरमान अपनी मां विद्या से मिलने जाएगा.
अरमान की जिंदगी में किस मिस्ट्री गर्ल की होगी एंट्री?
शो में लीप आ चुका है और अरमान ने अपना नया काम शुरू कर दिया है. राजन शाही के शो के आने वाले एपिसोड में हम अभिरा और अरमान की जिंदगी को धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए देख रहे हैं. लेकिन, दादीसा बार-बार अभिरा को जलील करेंगी और याद दिलाएंगी कि वह अरमान को बच्चा नहीं दे सकती. ऐसे में हम देखेंगे कि अभिरा आईवीएफ का विकल्प चुनने का फैसला कर चुकी है, लेकिन इसमें वो नाकायब रहेगी. डॉक्टर उसे बताएंगी कि अब उसके पास एक ही ऑप्शन है सरोगेसी का. हालांकि अरमान अब अभिरा का साथ देने का फैसला करेगा और वे सरोगेसी के लिए राजी हो जाएगा. इसी के साथ ही हम देखेंगे कि उनकी जिंदगी में एक नई एंट्री होने वाली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये मिस्ट्री गर्ल ही इन दोनों की सरोगेट मदर बनेगी. लेकिन इस किरदार को निभाने के लिए किस हसीना की एंट्री होगी इसको लेकर कोई अपडेट नहीं आई है. अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह न्यू एंट्री अभिरा-अरमान की शादी में परेशानी बनेगी?
यह भी पढ़ें: सीमा हैदर 5वीं बार बनीं मां, ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में पाकिस्तानी भाभी ने सचिन की पहली संतान को दिया जन्म