Guru Dutt: बेंगलुरु, 3 मई को बेंगलुरु में जन्मे मशहूर एक्टर-डायरेक्टर गुरु दत्त को श्रद्धांजलि देने के लिए दो दिवसीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
04 May, 2024
Guru Dutt: हिंदी सिनेमा के महान कलाकार गुरु दत्त का जन्म 3 मई को बेंगलुरु में हुआ था. अब इस शहर में गुरु दत्त को श्रद्धांजलि देने के लिए दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. ये कार्यक्रम रोटरी नीडी हार्ट फाउंडेशन (RNHF) द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इस बारे में पूर्व जिला गवर्नर रोटेरियन राजेंद्र राय ने कहा- “टिकट बिक्री से आने वाली राशि से फाउंडेशन देश में वंचित बच्चों के लिए हॉर्ट सर्जरी की सुविधा करवाएगी.
वंचित लोगों पर होगा खर्च
उनके अनुसार, ये फाउंडेशन रोटेरियन ओपी खन्ना के आग्रह पर शुरू हुआ, जिन्होंने खुद दिल की सर्जरी करवाई. उन्होंने महसूस किया कि बहुत से लोग इसका खर्च नहीं उठा सकते. फाउंडेशन की स्थापना साल 2001 में हुई थी. राजेंद्र राय ने आगे कहा-
“अब तक हमने जयदेव अस्पताल, मणिपाल अस्पताल और कोलंबिया एशिया के सहयोग से बच्चों सहित 15,000 से ज्यादा लोगों की मदद की है.”
गुरुदत्त से कनेक्शन
इस साल गुरु दत्त का 100वां जन्मदिन है और उनका जन्म बेंगलुरु में ही हुआ था. यही वजह है कि उनके लिए श्रद्धांजलि समारोह आयोजित करने का ये सही समय और जगह है. ये फिल्म फेस्टिवल महान एक्टर, निर्देशक और निर्माता गुरु दत्त के जीवन और काम का जश्न मनाएगा. आपको बता दें कि गुरु दत्त ने अपने करियर में “प्यासा, ‘कागज के फूल, ‘मिस्टर एंड मिसेज 55’ और ‘आर पार’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया.
कब होगा ये फेस्टिवल
आपको बता दें कि गुरु दत्त के सम्मान में ये फिल्म फेस्टिवल 4 मई को बेंगलुरु के भारतीय विद्या भवन में और 5 मई को सुचित्रा ऑडिटोरियम में किया जाएगा. यहां गुरु दत्त की फिल्मों के गाने गाए जाएंगे और फिल्में सुबह 10 बजे से दिखाई जाएंगी.
यह भी पढ़ेंः Kapil Sharma के करोड़ों फैन्स के लिए बुरी खबर, Netflix ने लिया शो बंद करने का फैसला?