06 February 2024
रीमेक फिल्मों का चलन पिछले कई सालों से चला आ रहा है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री या बॉलीवुड में कोई फिल्म सुपरहिट होती है तो उसका रीमेक बनने की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। वहीं, बॉलीवुड पर तो सालों से साउथ और हॉलीवुड फिल्मों के रीमेक का आरोप लगने पर है। ‘विक्रम वेधा’ से लेकर ‘जर्सी’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी बॉलीवुड फिल्में साउथ फिल्मों की ही रीमेक हैं। ज्यादातर रीमेक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा छापती हैं। हालांकि, कुछ ऐसी भी हैं जो फ्लॉप रहीं। लेकिन एक डायरेक्टर ने तो एक ही कहानी पर 3 फिल्में बना डालीं और वो तीनों ही सुपरहिट रहीं।
एक ही नाम की 3 फिल्में
यहां मलयालम सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर सिद्दीकी की बात हो रही है जिन्होंने अलग-अलग कास्ट के साथ एक ही कहानी पर 3 फिल्में बनाई वो भी एक ही नाम से। फिल्म का नाम है ‘बॉडीगार्ड’। सबसे पहले सिद्दीकी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार दिलीप और नयनतारा के साथ ‘बॉडीगार्ड’ नाम की फिल्म बनाई। इस फिल्म पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया।
सलमान-करीना की जोड़ी
फिर 2011 में तमिल भाषा में थलपति विजय और असिन के साथ सिद्दीकी ने एक और ‘बॉडीगार्ड’ बनाई। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। तीसरी बार इस फिल्म को हिंदी में सलमान खान और करीना कपूर के साथ बनाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2011 में फिल्म ने दुनियाभर में 252 करोड़ का कारोबार किया। तीनों बार फिल्म की कहानी और डायरेक्टर सेम रहे। बस एक्टर और प्रोड्यूसर बदले गए।