Madhuri Dixit Birthday: 90 के दशक में माधुरी दीक्षित ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. आज भी फैन्स उनकी फिल्मों को खूब इंटरेस्ट लेकर देखते हैं.
15 May, 2024
Madhuri Dixit Birthday: एक वक्त था जब माधुरी दीक्षित ना सिर्फ अपनी खूबसूरती की वजह बल्कि अपनी शानदार एक्टिंग को लेकर भी लोगों की फेवरेट हुआ करती थीं. 90 और 2000 के दौर में माधुरी दीक्षित हर बड़े निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद हुआ करती थीं. यही वजह है कि उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. ऐसे में आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपके लिए माधुरी दीक्षित की 5 शानदार फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
Tezaab (तेजाब)
शुरुआत करते हैं माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘तेजाब’ के साथ. इस फिल्म की सफलता ने माधुरी को रातों रात स्टार बना दिया था. ये फिल्म साल 1988 में रिलीज हुई थी जिसमें अनिल कपूर भी लीड रोल में थे.
Hum Aapke Hain koun! (हम आपके हैं कौन!)
साल 1994 की सबसे हिट फिल्मों में से एक ‘हम आपके हैं कौन!’ माधुरी दीक्षित के करियर में मील का पत्थर साबित हुई. सूरज बड़जात्या की इस फैमिली ड्रामा को दर्शक 30 साल बाद भी देखना पसंद करते हैं. सलमान खान और माधुरी की जोड़ी इस फिल्म के बाद से दर्शकों की फेवरेट बन गई थी.
Devdas (देवदास)
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में ‘चंद्रमुखी’ का किरदार निभाकर माधुरी दीक्षित ने खूब वाहवाही लूटी थी. साल 2002 में रिलीज हुई इस पीरियड ड्रामा में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और जैकी श्रॉफ भी लीड रोल में थे.
Dil (दिल)
आमिर खान और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘दिल’ साल 1990 में रिलीज हुई थी. इस खूबसूरत लव स्टोरी को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. इंदर कुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
Beta (बेटा)
अंत में बात करते हैं माधुरी दीक्षित की एक और बेहतरीन फिल्म ‘बेटा’ की जो साल 1992 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में भी माधुरी के साथ अनिल कपूर की जोड़ी खूब जमी. फिल्म का गाना ‘धक धक करने लगा’ इतना बड़ा हिट हुआ कि लोग माधुरी को ‘धक-धक गर्ल’ के नाम से बुलाने लगे थे.
यह भी पढ़ेंः Vettaiyan: रजनीकांत ने पूरी की ‘वेट्टाइयां’ की शूटिंग, जानें फिल्म से जुड़ी खास बात