Film Shooting Stops : टेक्नीशियन की हड़ताल की वजह से कोलकाता में फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है. इस मामले में डायरेक्टर्स भी टेक्नीशियन्स का पूरा साथ दे रहे हैं.
29 July, 2024
Film shooting stops: फिल्म इंडस्ट्री से हर साल लाखों लोगों का घर चलता है. ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो हर के हिसाब से पैसा कमाते हैं. सोचिए अगर फिल्म इंडस्ट्री एक दिन के लिए बंद हो जाए तो क्या होगा? लाखों लोग एक दिन के लिए बेरोजगार हो जाएंगे. लाखों का तो पता नहीं लेकिन हजारों लोगों के साथ आज ऐसा ही हो रहा है. दरअसल, टेक्नीशियन की हड़ताल की वजह से कोलकाता में 29 जुलाई के दिन शूटिंग पर रोक लगा दी गई है.
टेक्नीशियन की हड़ताल
दरअसल, टेक्नीशियन्स ने एक डायरेक्टर के अंडर काम करने से इन्कार कर दिया. इसके बाद से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई. अब टेक्नीशियन्स की इस हड़ताल को बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर डायरेक्टर्स का साथ मिल रहा है. यही वजह है कि डायरेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया ने सोमवार से अनिश्चित समय तक काम बंद करने का फैसला किया है. निर्माताओं ने कहा कि डायरेक्टर्स गिल्ड ने राहुल मुखर्जी को फिल्म की शूटिंग की अनुमति दी गई. इसके बावजूद 27 जुलाई को शूटिंग पर टेक्नीशियन नहीं आए. उस वक्त शूटिंग फ्लोर पर मौजूद एक्टर्स और डायरेक्ट के लिए यह बेहद अपमानजनक था.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पहले मान ली थी गलती
अब टेक्नीशियन्स की नाराजगी की वजह भी जान लेते हैं. दरअसल, फेडरेशन ऑफ सिने टेक्नीशियन्स एंड वर्कर्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया के अध्यक्ष स्वरूप बिस्वास ने बताया कि फेडरेशन को बिना बताए राहुल की यूनिट ने बांग्लादेश जाकर फिल्म की शूटिंग की. इतना ही नहीं शूटिंग के लिए उन्होंने ढाका में टेक्नीशियन्स की मदद ली. ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने के कारण राहुल मुखर्जी पर 3 महीने तक के लिए बैन लगाया गया. इसके बावजूद राहुल को शूटिंग करते देखा गया. जुलाई की शुरुआत में फेडरेशन और गिल्ड के साथ बैठक में राहुल मुखर्जी ने खुद अपनी गलती स्वीकार की थी. हालांकि, अब वह इससे इन्कार कर रहे हैं. इसी वजह से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की टेक्नीशियन्स नाराज हैं.
यह भी पढ़ेंः हैक हुआ JAVED AKHTAR का सोशल मीडिया अकाउंट, हैकर्स ने ओलंपिक को लेकर कर दिया ऐसा पोस्ट