Srikanth: राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ का सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जानें इस बायोपिक की खास बातें.
10 May, 2024
Srikanth: मशहूर बिजनेसमैन श्रीकांत बोला (Srikanth Bolla) की बायोग्रफी फिल्म ‘श्रीकांत’ (Srikanth) आज रिलीज हो चुकी है. फिल्म में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने नेत्रहीन बिजनेसमैन की भूमिका निभाई है. फिल्म ‘श्रीकांत बोला’ की जिंदगी की असली कहानी है जो अपनी कमजोरी को मजबूरी नहीं बनने देते. रिलीज से पहले ही ये फिल्म चर्चा में रही और अब मेकर्स ने ऐसा इंतजाम भी कर दिया है, जिससे नेत्रहीन लोग भी मूवी का लुत्फ उठा सकेंगे.
फिल्म का ऑडियो वर्जन
‘श्रीकांत’ (Srikanth) को क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के अलावा ज्योतिका (jyothika), अलाया एफ (Alaya F), जमील खान और शरद केलकर (Sharad Kelkar) जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म को तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया है और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस. वहीं, फिल्म को लेकर मेकर्स ने एक्सपेरिमेंट करते हुए इस नेत्रहीन दर्शकों के लिए इसका ऑडियो वर्जन जारी किया है. इसमें फिल्म से जुड़ी सभी डीटेल्स बोलकर बताई जाएंगी ताकि पर्दे पर क्या चल रहा है, इसे नेत्रहीन लोग भी आसानी से समझ सकें.
इन फिल्मों में भी आएंगे नजर
बात करें राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के बाकी प्रोजेक्ट्स के बारे में तो ‘श्रीकांत'(Srikanth) के बाद वो फिल्म ‘मिस्टर एन्ड मिसेज माही’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) लीड रोल में हैं. इसके अलावा एक्टर के पास ‘स्त्री 2’ (Stree 2), ‘स्वागत है’, ‘सेकेंड इनिंग्स’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ नाम की फिल्में भी हैं.
यह भी पढ़ेंः Akshay Tritiya पर क्यों खरीदा जाता है सोन? महत्व के साथ-साथ जानें ज्वैलरी ऑफर्स के बारे में