Sonali Bendre: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. हालांकि, एक वक्त ऐसा भी था जब वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर जाना चाहती थीं.
25 April, 2024
Sonali Bendre: सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर में ‘दिलजले’, ‘मेजर साब’, ‘सरफरोश’, ‘जख्म’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी हिट फिल्में दी हैं. हालांकि, एक वक्त था जब वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थीं. इस बारे में सोनाली ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में बात की और कहा- “मैं प्रोफेशनल डांसर नहीं हूं. जब मैं फिल्मों में आई, तो मुझे अपने डांस की वजह से डायरेक्टरों से क्रिटिसाइज होना पड़ा. वो कहते थे ‘बड़ी हीरोइन बनने चली है, डांस आता नहीं है’. अगर डांस नहीं कर सकती तो तुम हिरोइन नहीं बन सकती. उस वक्त मैं इन सब से गुजर रही थी, इसलिए शूटिंग से पहले और बाद में मुझे जो भी समय मिलता था, मैं डांस की ट्रेनिंग लेती थी. फिर प्रभु देवा के साथ हम्मा हम्मा गाना मिला. मैंने सोचा अगर मैं ये कर सकती हूं, तो मुझे यहां रहने का अधिकार और अगर नहीं तो अपना बैग पैक करके यहां से चला जाए.
जब मिले 100 रुपये
सोनाली ने आगे कहा- ‘सबसे अच्छी बात ये थी कि मैं प्रभु देवा के भाई राजू और सुंदर मास्टर जी के साथ डांस कर रही थी. उनके पिता भी सेट पर थे. मणिरत्नम सर हमेशा लंबे शॉट लगाते थे, इसलिए हमने सब कुछ एक ही बार में शूट किया. तब सुंदर मास्टर जी ने मुझे 100 रुपये दिए और कहा- तुमने बहुत अच्छा किया.’
गाने ने बदली किस्मत
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का कहना है कि अगर वो मणिरत्नम की साल 1995 में आई फिल्म ‘बॉम्बे’ के गाने ‘हम्मा हम्मा’ में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पातीं तो वो फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कर देती.
यह भी पढ़ेंः Arijit Singh Birthday: ये हैं अरिजीत के Best 6 गाने, जिन्हें सुनकर मिलता है दिल को सुकून