Deva Box Office Collection: शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. यह साल 2025 में दूसरी सबसे अधिक ओपनिंग पाने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बन गई है.
Deva Box Office Collection: शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ सिनेमाघरों में धमाल मचाते दिख रही है. ओपनिंग डे पर ही इसने 5.78 करोड़ की कमाई कर ली है. 1.67 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग के साथ सिनेमाघरों में उतरी इस फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की है. यह साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. ये फिल्म एक सनकी पुलिसवाले की है जिसका रोल शाहिद निभा रहे हैं. वहीं फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. ऐसे में वीकेंड में कमाई बढ़ने के आसार हैं.
1 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी
शाहिद कपूर करीब 1 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ थी, जो बेहद हिट साबित हुई थी. वह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म थी. लेकिन इस बार शाहिद अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं. ‘देवा’ में उनके साथ पूजा हेगड़े भी हैं. हालांकि, ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने कोई बंपर कमाई नहीं की है. लेकिन इतना जरूर है कि यह औसत से बेहतर हालत में है. शुक्रवार को ‘देवा’ के शोज में औसतन 10.24% सीटों पर दर्शक नजर आए हैं.
‘देवा’ की बॉक्स ऑफिस डे 1 कलेक्शन
रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी ‘देवा’ ने पहले दिन देश में 5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. फिल्म का बजट 85 करोड़ रुपये है. ऐसे में इस फिल्म को हिट होने के लिए वीकेंड पर अच्छी कमाई करनी होगी. सिनेमाघरों में इसके सामने अभी ‘स्काई फोर्स’ के अलावा और कोई फिल्म नहीं है.
क्या है ‘देवा’ की स्टोरी?
‘देवा’ साल 2013 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ का रीमेक है. ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. इसमें शाहिद और पूजा हेगड़े के साथ पावेल गुलाटी, कुबरा सेत और प्रवेश राणा मुखय भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे सिरफिरे पुलिस अफसर की है, जो एक केस को सॉल्व कर लेता है, लेकिन इससे पहले कि वह इसका खुलासा करता है कि एक दुर्घटना में उसकी याददाश्त चली जाती है.
‘स्काई फोर्स’ की उड़ी धज्जी
यहां बता दें कि जहां पहले दिन ‘देवा’ ने 5 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं रिलीज के 8वें दिन ‘स्काई फोर्स’ की कमाई घटकर 2.75 करोड़ रुपये पहुंच गई. एक दिन पहले गुरुवार को इसने 5.50 करोड़ रुपये कमाए थे. अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की यह फिल्म अब तब 89.25 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
यह भी पढ़ें: Sky Force Day 7 Collection : अक्षय की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने पकड़ी रफ्तार, 100 करोड़ क्लब में हुई शामिल