9 February 2024
मूवी रिव्यू: ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’
कास्ट: कृति सेनन, शाहिद कपूर, डिंपल कपाड़िया, धर्मेंद्र, राकेश बेदी, अनुभा फतेहपुरिया और जान्हवी कपूर
डायरेक्टर-राइटर: अमित जोशी और आराधना शाह
प्रोड्यूसर: दिनेश विजन , ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर
आज यानी 9 फरवरी को बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ रिलीज हो चुकी है। काफी टाइम के बाद इस फिल्म में शाहिद कपूर एक रोमांटिक होरो का रोल निभा रहे हैं। वहीं, लाइन से फ्लॉप फिल्में देने वाली कृति सेनन ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में एक रोबोट बनी हुई हैं। रोबोट और इंसान के प्यार की कहानी को हम हॉलीवुड फिल्मों में कई बार देख चुके हैं। हालांकि, बॉलीवुड में इस कॉन्सेप्ट पर पहली बार फिल्म बनाई जा रही है। जिस तरह से फिल्म की कहानी का आइडिया नया था, उस तरह से इसे प्रेजेंट नहीं किया गया। वैसे दर्शकों से इस फिल्म को मिस्क रिएक्शन मिल रहे हैं। कुछ लोगों को ये फिल्म हंसा रही है तो कई लोग सोशल मीडिया पर इसे बोरिंग भी बता रहे हैं।
फिल्म की कहानी
कृति सेनन और शाहिद कपूर की फ्रेश जोड़ी से दर्शकों को काफी उम्मीद थी। फिल्म का ट्रेलर काफी एंटरटेनिंग था साथ ही ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के गानों ने भी लोगों को इम्प्रेस किया। हालांकि, इस तरह के गानों की उम्र ज्यादा लंबी नहीं होती। कुछ दिनों बाद इनकी चमक फीकी पड़ती दिखाई देगी। खैर, फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की है जिसे रोबोट से प्यार हो जाता है। रोबोट से शादी करने के लिए लड़का (शाहिद कपूर) घरवालों से सच्चाई छिपाता है। अब इसी आंख-मिचौली के साथ फिल्म की कहानी भी आगे बढ़ती है।
धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया
‘फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद कपूर, कृति सेनन के अलावा धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिका में हैं। वैसे तो अब धर्मेंद्र को फिल्मों में काम करना बंद कर देना चाहिए। इससे पहले वो फिल्म ‘रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे। पर्दे पर उनकी सेहत और हालत देखकर दया सी आती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म 50 करोड़ रुपये की लागत में बनी है। उम्मीद की जा रही है कि पहले दिन इसे ठीक-ठाक ओपनिंग मिले। वैसे फिल्म के मेकर्स को ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें हैं। यही वजह से कि उन्होंने इसके सीक्वल की भी तैयारी की हुई है। खैर, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ या लाखों की ओपनिंग की ये हम आपको कल बता देंगे।